The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़सीवनहरियाणा

850 ट्यूबवेल के कनेक्शन किसानों को दिए गए

धान रोपाई के सीजन में बिजली निगम ने किसानों को सौगात दी है। वर्ष 2017 से लंबित पड़े 850 ट्यूबवेल कनेक्शन उन्हें जारी कर दिए हैं। इसके बाद किसान को धान रोपाई के सीजन में राहत मिलेगी। निगम के मुताबिक, जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक ये सभी कनेक्शन लगा दिए जाएंगे।

बिजली अधिकारियों ने बताया कि इन ट्यूबवेल कनेक्शनों को लगाने के लिए निगम की तरफ से पर्याप्त सामान भी मंगवाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये कनेक्शन 15 जुलाई तक लगा दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सरकार के आदेशों के तहत लागू की गई फीस देने के बावजूद कुछ तकनीकी खामियों के चलते ये कनेक्शन खेतों में नहीं लग पाए थे।

डार्क जोन कारण नहीं अलॉट होते थे

कैथल जिले के अधिकतर क्षेत्रों के पानी के मामले में डार्क जोन घोषित होने के कारण वर्ष 2012 में सरकार ने खेतों में पानी के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन देना बंद कर दिया था। इसके बाद वर्ष 2016-2017 में कुछ नियम और शर्तों को लागू कर ट्यूबवेल कनेक्शन देने की योजना बनाई गई। इन नियम और शर्तों के तहत ही ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने लगे।

नियमों में एक कंपनी को हायर किया। इका नाम काडा है। उसकी तरफ से किसान को सर्टिफिकेट जारी करने के बाद ही ट्यूबवेल कनेक्शन देना शुरू किए गए। इस बारे में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भलोठिया ने बताया कि जिले के लिए 850 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए हैं। इन्हें 15 जुलाई से पहले तक लगाया जाना है। इसके लिए निगम के पास सामान भी पूरा है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन लगाए जाने हैं,

कनेक्शन पर एक नजर
सब-डिविजन कनेक्शन दिए  ,सब नंबर वन कैथल 206 ,सब नंबर दो कैथल 71, कलायत 62, पूंडरी  129,  पूंडरी नंबर दो 18, ढांड 120, राजौंद 327, गुहला 15, चीका 48,सीवन 19, कुल 850

 

 

 

 

Related posts

हिसार में शख्स से ठगे 2.60 लाख-लड़की ने फोन करके बुलाया-घर ले जाकर अश्लील फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल

The Haryana

कूलर फैक्ट्री में आग-फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने पाया काबू,सदमे के बाद मालिक अस्पताल में

The Haryana

रोहतक में 4 दोस्तों ने मिलकर युवक को गली में पीटा, शोर सुनकर आए परिजन तो निकाल लिया तमंचा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!