धान रोपाई के सीजन में बिजली निगम ने किसानों को सौगात दी है। वर्ष 2017 से लंबित पड़े 850 ट्यूबवेल कनेक्शन उन्हें जारी कर दिए हैं। इसके बाद किसान को धान रोपाई के सीजन में राहत मिलेगी। निगम के मुताबिक, जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक ये सभी कनेक्शन लगा दिए जाएंगे।
बिजली अधिकारियों ने बताया कि इन ट्यूबवेल कनेक्शनों को लगाने के लिए निगम की तरफ से पर्याप्त सामान भी मंगवाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये कनेक्शन 15 जुलाई तक लगा दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सरकार के आदेशों के तहत लागू की गई फीस देने के बावजूद कुछ तकनीकी खामियों के चलते ये कनेक्शन खेतों में नहीं लग पाए थे।
डार्क जोन कारण नहीं अलॉट होते थे
कैथल जिले के अधिकतर क्षेत्रों के पानी के मामले में डार्क जोन घोषित होने के कारण वर्ष 2012 में सरकार ने खेतों में पानी के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन देना बंद कर दिया था। इसके बाद वर्ष 2016-2017 में कुछ नियम और शर्तों को लागू कर ट्यूबवेल कनेक्शन देने की योजना बनाई गई। इन नियम और शर्तों के तहत ही ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने लगे।
नियमों में एक कंपनी को हायर किया। इका नाम काडा है। उसकी तरफ से किसान को सर्टिफिकेट जारी करने के बाद ही ट्यूबवेल कनेक्शन देना शुरू किए गए। इस बारे में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भलोठिया ने बताया कि जिले के लिए 850 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए हैं। इन्हें 15 जुलाई से पहले तक लगाया जाना है। इसके लिए निगम के पास सामान भी पूरा है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन लगाए जाने हैं,
कनेक्शन पर एक नजर
सब-डिविजन कनेक्शन दिए ,सब नंबर वन कैथल 206 ,सब नंबर दो कैथल 71, कलायत 62, पूंडरी 129, पूंडरी नंबर दो 18, ढांड 120, राजौंद 327, गुहला 15, चीका 48,सीवन 19, कुल 850