The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

पूरी अनाज मंडी के डोर टू डोर संपर्क में जगह-जगह लड्डु्रओं से तोलकर लीला राम का भव्य स्वागत, अनाज मंडी में लीला राम को पलकों पर बैठाया

कैथल। अनाज मंडी कैथल शहर की राजनीति की दिशा व दशा तय करती है। अनाज मंडी में शनिवार को पूरा माहौल भाजपामय नजर आया। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक लीला राम ने चेयरमैन कैलाश भगत व प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के साथ मिलकर अनाज मंडी में जब डोर टू डोर जनसंपर्क किया तो व्यापारियों ने उनका दुकान दर दुकान जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों जगह उन्हें लड्डूओं से तोला गया। व्यापारियों ने लीला राम को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान जगह-जगह लीला राम के स्वागत में जलपान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। व्यापारियों में विधायक लीला राम से मिलने की होड़ नजर आई। विधायक ने एक-एक दुकान पर जाकर वोट मांगे और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नायब सैनी की पारदर्शी नीतियों पर मोहर लगाएं। पांच अक्तूबर को कमल के सामने का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं। उन्होंने भव्य स्वागत के लिए व्यापारियों, मुनीम एसोसिएशन व मजदूर भाईयों का आभार जताया। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि पूरी अनाज मंडी ने नरेंद्र भाई मोदी, प्रदेश में नायब सैनी की नीतियों से प्रभावित है। व्यापारी भाई भाजपा के साथ खड़े हैं। इस चुनाव में भी भाजपा को वोट देंगे। यहां जिस तरह से व्यापारियों ने उनका स्वागत किया है, उससे स्पष्ट है कि अनाज मंडी पूरी की पूरी भाजपामय है। उन्होंने कहा कि व्यापारी भाईयों, मदूर व मुनीम भाईयों के सहयोग से कैथल में दूसरी बार व हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार कमल का फूल खिलने जा रहा है। भाजपा प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्तासीन होगी। विधायक ने कहा कि हरियाणा की जनता समझदार है। इसी कारण केंद्र में जिस पार्टी की सरकार होती है, प्रदेश में भी उसी पार्टी की सरकार होती है। इससे विकास तेज होता है। लीला राम ने कहा कि विस्तार अनाज मंडी में हरियाणा सरकार ने दस करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं मंजूर की।

 

Related posts

बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा

The Haryana

60 हजार नहीं दिए तो कत्ल कर कोटड़ा के तालाब में फेंक दिया शव, परिवार को दी थी धमकी

The Haryana

अध्यापक करेंगे राज्यमंत्री के आवास पर 16 को प्रदर्शन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!