( गगन थिंद ) कैथल नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के बाहर प्रदर्शन कर रोष मार्च निकाला सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 160 सफाई कर्मचारियों को 4 महीने का वेतन नहीं मिल रहा जिसकी वजह से उन्हें घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है. दिवाली के समय उन्हें वेतन मिला था वह भी जब 4 महीने का हो गया था और केवल एक महीने का वेतन मिला था ठेकेदार उन्हें पैसा नहीं दे रहे हैं इसके लिए कई बार वह अधिकारियों से अपनी बात कह चुके हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही वेतन न मिलने की वजह से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कर्मचारियों का कहना है कि सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमें वेतन दिया जाए और आगे से सुनिश्चित किया जाए कि हमें वेतन समय पर मिले ताकि हम अपने बच्चों की पढ़ाई और घर का गुजारा ठीक ढंग से कर सके.