The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिवायरलसीवनहरियाणा

कैथल में सीएम के आदेशों की अवहेलना, समाधान शिविर में अधिकारी नदारद, जनता परेशान

( गगन थिंद ) कैथल जिले में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे शिविरों में अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। सीएम के आदेशों के बावजूद अधिकारियों की अनुपस्थिति से नागरिकों की शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों में निराशा फैल गई है।

प्रशासनिक लापरवाही के संकेत

मंगलवार सुबह 11:30 बजे तक जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एक भी फरियादी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा, यदि अधिकारी इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, तो यह प्रशासनिक लापरवाही का संकेत है, जिससे जनता की समस्याओं का समाधान प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति में उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय पर समाधान शिविर में उपस्थित रहें, ताकि नागरिकों की शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान हो सके।

जिला स्तर का कोई भी अधिकारी नहीं रहा मौजूद

सुबह 11:30 बजे तक समाधान शिविर में विभागों के छोटे कर्मचारी तो उपस्थित दिखे, परंतु जिला स्तर का कोई भी बड़ा अधिकारी शिविर में बैठा नहीं मिला, जिनमें सीटीएम, एसडीएम सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी नदारद मिले।

सीएम के प्रोग्राम को लेकर व्यस्त अधिकारी

इस बारे में जिला नगराधीश गुरविंद्र सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रोग्राम को लेकर वह व्यस्त हैं। इस कारण शिविर में नहीं बैठ सके, उन्होंने अपने कार्यालय के संबंधित अधिकारियों को वहां भेजा हुआ है।

Related posts

विधायक लीला राम ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में की प्रेसवार्ता-विकास कार्यों की दी जानकारी

The Haryana

नवग्रह कुंडों को संरक्षित व जीर्णोंद्धार करने की मांग के लिए अखिल भारतीय हिंदू महासंघ कैथल समेत अन्य संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन..

The Haryana

पंचकूला गौ-सेवा सम्मान समारोह में हुए शामिल सीएम नायब सैनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!