The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमनौकरियांसरकारी योजनाएंहरियाणा

हिसार में पिकअप की टक्कर से सब-इंस्पेक्टर की मौत, पत्नी गंभीर घायल

( गगन थिंद ) हिसार में एक दर्दनाक हादसे में गुरुग्राम में तैनात सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों छुट्टी लेकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी एक पिकअप वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिर्जापुर गांव का रहने वाला कुलदीप पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था। उनकी ड्यूटी गुड़गांव में चल रही थी। 9 दिसंबर से वह छुट्टी पर आए हुए थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी सुरेश कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से हिसार आए थे। देर शाम कुलदीप वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

इस हादसे में बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरकर घायल हो गया। परिवार वाले दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां सब इंस्पेक्टर कुलदीप की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Related posts

प्लाट में चारा काटने के विवाद में मां-बेटे पर हुआ हमला, सिर में आईं गहरी चोट

The Haryana

डेरा ब्यास मुखी ने उत्तराधिकारी घोषित किया, आज से ही गद्दी संभालेंगे; कैंसर-हृदय रोग से पीड़ित बाबा गुरिंदर ढिल्लों

The Haryana

काठमांडू में भयंकर हादसा, उड़ान भरते वक्त विमान क्रैश, 19 लोग थे सवार, 5 की मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!