( गगन थिंद ) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को मॉडल करार देते हुए कहा कि ‘‘जैसे मॉडल्स को कुछ भी पकड़ा दिया जाता है, वैसे ही प्रियंका गांधी का हाल है।’’ यह बयान उन्होंने प्रियंका गांधी द्वारा संसद में फिलीस्तीन के समर्थन वाला बैग लाने के मामले पर दिया, जिस पर लिखा था “फिलीस्तीन आजाद होगा”। इस बैग को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, और विज ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि अक्सर मॉडलिंग करने वालों को इस तरह की चीजें पकड़ाई जाती हैं।
सुरजेवाला पर हमला, गुलामी का आरोप
विज ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘‘सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलामी कर रहे हैं।’’ उनका यह बयान सुरजेवाला के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया थी, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया था। विज ने कहा कि ‘‘पीएम मोदी ने काम करके दिखाया है और काम की पूजा होनी चाहिए, न कि केवल एक परिवार की अंधभक्ति।’’
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को बेहतरीन निर्णय बताया
विज ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के फैसले का समर्थन करते हुए इसे सरकार का एक बेहतरीन कदम बताया। उन्होंने कहा कि बार-बार आचार संहिता लागू होने की वजह से विकास कार्यों में रुकावट आती है। कांग्रेस द्वारा सरकार के पास दो तिहाई बहुमत नहीं होने की बात उठाए जाने पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘अब यह प्रॉपर्टी हाउस की है और पास हाउस ने इसे करना है, कोई भी व्यक्ति इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’’
किसानों और कांग्रेस में कलह पर भी बयान
विज ने शंभू बॉर्डर पर चल रही सुनवाई और पंजाब में किसानों द्वारा रेल रोकने के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार कर रहा है, देखना होगा कि क्या फैसला आता है।’’ कांग्रेस में बढ़ती कलह पर तंज कसते हुए विज ने कहा, ‘‘कांग्रेस का यह खेल चलता रहता है और यह छोटी-मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है।’’