( गगन थिंद ) हिसार में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार युवक ने पत्नी से नशा के लिए रुपए मांगे थे, जब पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो वह झगड़ा करने लगा और फांसी लगा ली। मामला हिसार शहर की पुरानी सब्जी मंडी की बस्ती का है। मृतक की पहचान बंटी के नाम से हुई है। परिजनों के मुताबिक, बंटी नशा करने का आदि था। नशा न मिलने के कारण वह परिजनों से रुपए मांगता था। इसी बात को लेकर पत्नी और मां के साथ लड़ाई करता था।
घर पर अकेले थे पति-पत्नी
बुधवार सुबह उसकी मां राधा काम पर चली गई। वहीं घर पर बंटी और उसकी पत्नी थी। इसी दौरान बंटी ने पत्नी से नशा करने के लिए रुपए मांगे। उसके बाद रुपए न मिलने पर वह झगड़ा करने लगा। इस दौरान बंटी दूसरे कमरे में चला गया और उसने फांसी का फंदा लगा लिया। पता चलने पर परिवार वाले उसे नागरिक अस्पताल की आपातकालीन कक्ष में लेकर पहुंचे। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।