( गगन थिंद ) करनाल के काछवा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय चरणजीत के रूप में हुई है, जो गांव सैदपुरा का निवासी था और करनाल में जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता था। हादसा बुधवार की शाम को हुआ, जब चरणजीत बाइक से झिलमिल ढाबे से घर लौट रहा था।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे युवक की बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद एक अजनबी ने मृतक के भाई गुरप्रीत को फोन कर हादसे की जानकारी दी। जब गुरप्रीत मौके पर पहुंचा, तो उसने अपने भाई को खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में पाया।
गुरप्रीत ने तुरंत अपने भाई को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए प्राइवेट वाहन का सहारा लिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। चरणजीत की सगाई एक महीने पहले हुई थी और दो महीने बाद उसकी शादी तय थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।