The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

HSSC की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक ने की आत्महत्या

( गगन थिंद ) हिसार मे आदमपुर क्षेत्र में 20 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सुबह परिजन कमरे में गए तो घटना का पता चला। युवक एचएसएससी की परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा था। पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों पर परिजन कोई जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ढाणी सीसवाल में रहने वाला हनुमान राज मिस्त्री का काम करता है। उसका 20 साल का बेटा राहुल हिसार शहर के कोचिंग सेंटर से एचएसएससी की कोचिंग ले रहा था। बुधवार को रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो राहुल फंदे से लटका मिला। उसने पंखे पर चुन्नी के जरिए फंदा लगाया हुआ था।

हनुमान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद आदमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शव को उतार कर नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है।

 

Related posts

बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा

The Haryana

आग लगने से सात गांवों में जली गेहूं की फसल, गाड़ियों की कमी से दमकल विभाग को आई दिक्कत

The Haryana

फतेहाबाद में छात्रों का विरोध प्रदर्शन- शिक्षण संस्थाएं नहीं खोलने पर 26 जनवरी को करनाल में CM आवास घेरने का ऐलान किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!