( गगन थिंद ) हिसार मे आदमपुर क्षेत्र में 20 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सुबह परिजन कमरे में गए तो घटना का पता चला। युवक एचएसएससी की परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा था। पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों पर परिजन कोई जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ढाणी सीसवाल में रहने वाला हनुमान राज मिस्त्री का काम करता है। उसका 20 साल का बेटा राहुल हिसार शहर के कोचिंग सेंटर से एचएसएससी की कोचिंग ले रहा था। बुधवार को रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो राहुल फंदे से लटका मिला। उसने पंखे पर चुन्नी के जरिए फंदा लगाया हुआ था।
हनुमान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद आदमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शव को उतार कर नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है।