The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

हनीमून के नाम पर हुआ बवाल , ससुर ने दमाद पर फेंक दिया तेजाब

( गगन थिंद ) शादी के बाद हमेशा कपल हनीमून प्लान करते है. कुछ तो  पहाड़ व वादियों को चुनते हैं तो कोई समंदर किनारे अपने जीवन साथी के साथ एकांत में समय बिताना चाहता है. इसी बीच कुछ जोड़े ऐसे भी होते हैं जो हनीमून के लिए धार्मिक स्‍थल को चुनते हैं. भगवान के दर्शन के बाद ही वो जीवन में कहीं और जाना पसंद करते हैं.

इसी बीच महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर ही एक कपल के बीच विवाद हो गया. बात केवल पति-पत्‍नी के बीच ही सीमित नहीं रही. इसमें ससुर जी की भी एंट्री हो गई. ससुर ने साफ कह दिया कि हनीमून पर तो उनकी पसंद से ही जाया जाएगा. जब दामाद राजी नहीं हुआ तो ससुर ने उनपर तेजाब फेंक दिया.

घायल हुए  दामाद की पहचान 29 साल के इबाद अतीक फाल्के के रूप में हुई है जबकि उनके ससुर का नाम गुलाम मुर्तजा खोतल (65) है. वो वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार हैं. ठाणे के कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद इबाद अतीक फाल्के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फाल्के ने हाल ही में खोतल की बेटी से शादी की थी. वह अपने हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था, लेकिन उसके ससुर चाहते थे कि कपल विदेश में किसी धार्मिक स्थान पर जाएं. माना जा रहा है कि वो कपल को मक्‍का या मदीना भेजना चाहते थे.

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर ससुर-दामाद के बीच विवाद हुआ. बुधवार की रात फाल्के दफ्तर से घर लौटा और अपनी गाड़ी सड़क के पास खड़ी कर दी. पुलिस ने बताया कि खोतल अपनी कार में दामाद का इंतजार कर रहा था. बताया गया कि ससुर जी फाल्के की ओर दौड़े और कथित तौर पर उस पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में दामाद का चेहरा और शरीर जल गया है. उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर वहां से भाग निकला.

शादी खत्‍म कराना चाहता था ससुर

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हनीमून के विषय पर दामाद से झगड़े के बाद ससुर खोतल अपनी बेटी की फाल्के के साथ शादी को खत्म करना चाहता था. वह फिलहाल फरार है और हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने बताया कि खोतल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 124-1 (एसिड का इस्तेमाल करके गंभीर चोट पहुंचाना), 351-3 (आपराधिक धमकी) और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

Related posts

तारावाली-रामथली मार्ग पर गड्ढों से बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, मौके पर ही दोनों ने गवाई जान

The Haryana

हरियाणा में हार के बाद बाबरिया कांग्रेस प्रभारी पद छोड़ेंगे:राहुल गांधी से बात की, टिकट बंटवारे में हुए थे बीमार; बोले-किसी दूसरे को बना दें

The Haryana

सांपला में धरना 24वें दिन जारी रहा:अग्निपथ का कर रहे हैं विरोध

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!