( गगन थिंद ) टोहाना में बीती शाम एक नवविवाहिता की गला काटकर हुई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमे परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक युवक युवती को बहला फुसलाकर उसके घर से ले गया और उसके बाद उसकी तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. उधर युवती के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ इससे गुस्से में आकर परिजनों ने टोहाना में नागरिक अस्पताल के सामने हिसार रोड पर जाम लगा दिया था. फ़िलहाल अभी रेलवे पुलिस थाना हिसार ने मृतका के चाचा की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जींद के गांव कालवन निवासी 19 वर्षीय भतेरी की शादी करीब 25 दिन पहले पंजाब के खनौरी के गांव चट्ठा निवासी बूटा सिंह के साथ हुई थी. दो-तीन दिन पहले बूटा सिंह अपनी पत्नी को मायके छोड़ गया था. विगत दिवस वह घर से लापता हो गई और परिजनों ने जींद की धमतान साहिब चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. उन्होंने रोहताश नामक युवक पर उसे बहला फुसला ले जाने का संदेह भी प्रकट किया था. उधर, बीती शाम टोहाना के बलियाला फाटक के पास रेलवे लाइन के बिल्कुल करीब झाडिय़ों में युवती का शव बरामद हुआ, जिसकी गर्दन तेजधार हथियार से काटी गई थी. जब जांच की तो उसकी शिनाख्त भतेरी के रूप में हुई. रेलवे पुलिस जाखल व हिसार ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी थी. सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची.
25 दिन पहले ही हुई थी शादी
पुलिस को दी शिकायत में कालवन निवासी महावीर ने बताया कि उसके भाई सतबीर की दो बेटियों भतेरी व मीनू का 22 नवंबर को विवाह हुआ था. भतेरी देवी की शादी बूटा सिंह से हुई थी और 14 दिसंबर को बूटा सिंह उसे मायके छोड़ गया था. 18 दिसंबर को भतेरी की मां, भाई दूसरी बेटी को मिलने गांव बधाना चले गए। पीछे गली में रोहताश अपने साथी के साथ काफी चक्कर काट रहा था. उन्होंने बताया कि भतेरी ने अपने पिता को 10-15 मिनट में लौटने की बात कहकर कहीं चली गई, जिसके बाद वह देर रात तक नहीं लौटी.
इसी कारण उन्हें रोहताश पर शक हुआ कि वह उसे कहीं बहला फुसलाकर ले गया है. बाद में 19 तारीख की शाम को उन्हें हत्या की बात पता चली. उन्होंने रोहताश पर हत्या का संदेह जताया. जिस पर रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 3(5), आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
उधर. शुक्रवार को युवती के शव का टोहाना नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होना था, लेकिन बताया जा रहा है कि चिकित्सकों की टीम ने शव की बुरी हालत के चलते उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही और इससे गुस्साए परिजनों ने नागरिक अस्पताल के सामने ही बैठकर रोड जाम कर दिया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती का रेप करके उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है, उन्हें टीम आने की बात कही जा रही है. युवती के चचेरे भाई कुलदीप ने कहा कि शाम का शव यहां लाया गया है, लेकिन अभी उन्हें कह दिया है कि शव को अग्रोहा ले जाओ. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने बताया कि युवक उसकी बहन को उठा कर ले गया और फिर उसकी हत्या की है. उसे गांव में पहले देखा गया था. उधर, अब पुलिस ने मृतका के परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है. लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा. शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.