( गगन थिंद ) नरवाना में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। घटना डूमरखा गांव की है।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि जब सुबह गांव के लोग रास्ते से जा रहे थे तो अचानक जो किसान अपने बाड़े में गोबर डालने के लिए आया था। उसने देखा कि पशु बाड़ा में एक बच्ची का शव पड़ा है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अब पता नहीं चल पाया कि शव यहां कहां से आया।