( गगन थिंद ) पानीपत जिले के मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव कालखा के पास सेफ्टी टैंक साफ करने वाले दो युवक अपने ट्रैक्टर पर गांव कालखा के पास बनी एक फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक सफाई के लिए जा रहे थे। रास्ते में पीछे से एक थार गाड़ी आई। उन्होंने ट्रैक्टर ड्राइवरों का रास्ता रोका और नीचे उतर कर बिना कुछ कहे। दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर पर लाठी डंडों और सरिया से वार कर पीट-पीटकर घर किया।
घायल एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती
घायलों को स्थानीय एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एनसी मेडिकल कॉलेज की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान लिए। एक घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज किया।
अचानक ट्रैक्टर के आगे लगाई थार
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र श्यामलाल गांव गवालडा निवासी उम्र की 43 वर्ष ने बताया कि वह सेफ्टी टैंक सफाई का कार्य करता है। 18 दिसंबर को रात 11:30 बजे मैं अपने भतीजे सतीश के साथ गांव कालखा के पास एक फैक्ट्री के अंदर सेफ्टी टैंक खाली करने के लिए अपने ट्रैक्टर पर ब्राह्मण माजरा और कालखा के मध्य पहुंचा था कि पीछे से आ रही एक थार गाड़ी ने आकर के रास्ता रोक लिया।
भतीजे की हालत गंभीर
उसमें से चार युवक हाथ में लाठी डंडे लेकर उतरे और बिना कुछ कहे हम दोनों पर टूट पड़े। हमें पीटकर घायल कर धमकी देते हुए भाग गए। हम थार गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाए। हमने किसी प्रकार परिजनों को सूचना दी। वहीं परिजनों ने हमें एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना में दाखिल कराया। जहां पर हम बुरी हालत में होने के कारण बयान देने की स्थिति में नहीं थे। 20 दिसंबर को मुकेश ने पुलिस के सामने बयान दिए। भतीजा सतीश बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण गंभीर हालत में है। पुलिस ने मुकेश के बयान पर मामला दर्ज किया। पुलिस कार्यवाही कर रही है