( गगन थिंद ) हिसार जिले के हांसी के गांव कुलाना में विवाह समारोह के दौरान डीजे पर अवैध रिवाल्वर से हवाई फायर करने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। वीडियो के आधार पर एवं पुलिस ने अपराध शाखा में तैनात सिपाही प्रवीन कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अपराधियों पर पुलिस की नजर
शिकायत ने प्रवीन ने बताया कि उसकी ड्यूटी थाना सदर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों व अपराधियों पर नजर रखने के लिए लगाई गई है। उसे सूचना मिली कि 11 दिसंबर को गांव कुलाना में एक युवक की शादी थी। 10 दिसंबर की रात को उनके घर पर आयोजित कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। उस समय गांव के ही युवक सतीश उर्फ धोलिया ने डीजे पर नाचते समय रिवाल्वर से हवाई फायर किए थे।
आर्म्स एक्ट के तहत केस
जिसकी वीडियो किसी ने उन्हें मिली। उसने अपने स्तर पर छानबीन की, तो घटना सही मिली। जांच में पता लगा कि सतीश उर्फ धोलिया के पास कोई लाइसेंसी रिवाल्वर नहीं है। पुलिस ने सतीश के खिलाफ आर्म्स एक्ट व धारा 287 के तहत मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास अवैध रिवाल्वर कहां से आया या फिर किससे खरीदा गया है।