The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

हिसार में मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल, भट्ठे में था परिवार

( गगन थिंद ) नारनौंद में रात को सो रहे मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आधी रात को हुआ जब मजदूर के सोने  के बाद आराम से सो रहे थे।

नारनौंद के बुडाना गांव में एक ईंट भट्ठे पर कई मजदूर काम करते हैं। रात को भट्ठे की चिमनी से जुड़ी दीवार गिर गई। इसमें मजदूरों के परिवार दब गए। मृतकों में 3 महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। इस भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के कई मजदूरों के परिवार काम करते हैं। इन दिनों भट्ठे पर ईंट बिछाने और चिमनी के पास खंभे लगाने का काम चल रहा है। मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे।

पक्की ईंटों की दीवार के साथ सो रहे थे बच्चे…

बताया जा रहा है कि चिमनी के पास बनी दीवार के पास सभी बच्चे सो रहे थे। यह दीवार चारो ओर से घिरी हुई है और इसमें बाहर जाने का एक बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे वहीं पक्की ईंटो की दीवार थी जो बच्चों पर गिर गई।

अस्पताल में बच्ची ने तोड़ा दम

इस हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल 3 बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया मगर उनको हिसार रेफर कर दिया गया इसी दौरान रास्ते में 3 महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया।

Related posts

पंजाब – सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर छापे, अवैध रेत खनन का है मामला; मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

The Haryana

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महाचिव सुखबीर मंडी ने कहा की हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की आपस मे नहीं बनती ;

The Haryana

विधायक आदित्य सुरजेवाला विधानसभा में किसान, मजदूर व आढ़ती के हक में बोले

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!