The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

हिसार में मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल, भट्ठे में था परिवार

( गगन थिंद ) नारनौंद में रात को सो रहे मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आधी रात को हुआ जब मजदूर के सोने  के बाद आराम से सो रहे थे।

नारनौंद के बुडाना गांव में एक ईंट भट्ठे पर कई मजदूर काम करते हैं। रात को भट्ठे की चिमनी से जुड़ी दीवार गिर गई। इसमें मजदूरों के परिवार दब गए। मृतकों में 3 महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। इस भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के कई मजदूरों के परिवार काम करते हैं। इन दिनों भट्ठे पर ईंट बिछाने और चिमनी के पास खंभे लगाने का काम चल रहा है। मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे।

पक्की ईंटों की दीवार के साथ सो रहे थे बच्चे…

बताया जा रहा है कि चिमनी के पास बनी दीवार के पास सभी बच्चे सो रहे थे। यह दीवार चारो ओर से घिरी हुई है और इसमें बाहर जाने का एक बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे वहीं पक्की ईंटो की दीवार थी जो बच्चों पर गिर गई।

अस्पताल में बच्ची ने तोड़ा दम

इस हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल 3 बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया मगर उनको हिसार रेफर कर दिया गया इसी दौरान रास्ते में 3 महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया।

Related posts

पाडला में रात सड़क हादसे में युवक घायल, पीजीआई किया रेफर

The Haryana

‘Khatron Ke Khiladi 14’ ‘हर 6 महीने में गाड़ियां बदलता हूं’, रोहित शेट्टी से ये कहने वाले कितना कमाते हैं 31 साल के आसिम रियाज?

The Haryana

फरीदाबाद. हरियाणा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने अपनी सुसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!