The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपानीपत समाचारवायरलहरियाणाहादसा

खेल खेल में बहन से हुई लड़ाई, दो दिन से नहीं लौटा घर

( गगन थिंद ) पानीपत शहर की टीडीआई सिटी में लेबर क्वार्टर से 12 साल का किशोर अपनी महज 3 साल की बहन से झगड़ कर घर से चला गया। जब शाम को माता-पिता घर लौटे, तो बाकी दो भाईयों ने इस बारे में उन्हें बताया। जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। उसका कही भी पता न लगने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

चारों भाई-बहन खेल रहे थे, तभी हुआ झगड़ा

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से गांव अटेली, हरदोई यूपी का रहने वाला है। हाल में वह टीडीआई सिटी में लेबर क्वार्टर में रहता है। वह चार ब  च्चों का पिता है। जिसमें तीन बेटे व एक बेटी है। सबसे बड़ा बेटा विशाल 12 साल का है। वह फरीदपुर गांव के सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है।

21 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वह अपनी 3 वर्षीय छोटी बहन वैष्णवी के साथ झगड़ा कर घर से कही चला गया है। जिसकी परिजनों ने अपने तौर पर हर जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पिता ने शक जताया कि किसी ने अपने फायदे के लिए उसके बेटे विशाल का अपहरण न कर लिया हो। वहीं, पिता ने बताया कि उसके दो बेटों ने उन्हें जानकारी दी कि चारों भाई-बहन घर में बैठे खेल रहे थे। इसी दौरान सबसे बड़े भाई की सबसे छोटी बहन के साथ खेल-खेल में लड़ाई हो गई। बहन जिद्द करने लगी थी। इसी बात से नाराज होकर वह घर से निकल गया।

Related posts

कैथल में फोटोग्राफ़र एसोसिएशन सहित हजारों साथियों ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन

The Haryana

कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु:भगवान के जन्म पर गूंजे जयकारे, युवाओं ने आधी रात को फोड़ी दही हांडी

The Haryana

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!