( गगन थिंद ) पानीपत शहर के ड्रेन में एक महिला का शव मिला है। शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मौके पर FSL टीम को भी बुलाया गया। मौके पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की।
मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल भिजवाया जा रहा है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जिले के सभी थानों समेत पड़ोसी जिलों की पुलिस को शव की फोटो भेज कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
नाले में महिला का नग्न शव
जानकारी के अनुसार मामला भैंसवाल रोड स्थित ड्रेन का है। जहां सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने एक शव नाले में उल्टा पड़ा देखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो पुलिस ने शव को सीधा करवाया। इसके बाद देखा कि वह शव महिला का था। शव पूरी तरह सड़ चुका था। महिला का शव नग्न अवस्था में था। जिसके हाथ की अंगुलियों पर अंग्रजी में अंश लिखा हुआ था। उसके एक हाथ पर स्टार बना हुआ है। शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि वह काफी दिन पुराना है।