The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

नाले में पड़ा मिला महिला का नग्न शव, शव की फोटो भेज कर शिनाख्त के प्रयास शुरू

( गगन थिंद )  पानीपत शहर के ड्रेन में एक महिला का शव मिला है। शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मौके पर FSL टीम को भी बुलाया गया। मौके पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की।

मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल भिजवाया जा रहा है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जिले के सभी थानों समेत पड़ोसी जिलों की पुलिस को शव की फोटो भेज कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

नाले में महिला का नग्न शव

जानकारी के अनुसार मामला भैंसवाल रोड स्थित ड्रेन का है। जहां सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने एक शव नाले में उल्टा पड़ा देखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो पुलिस ने शव को सीधा करवाया। इसके बाद देखा कि वह शव महिला का था। शव पूरी तरह सड़ चुका था। महिला का शव नग्न अवस्था में था। जिसके हाथ की अंगुलियों पर अंग्रजी में अंश लिखा हुआ था। उसके एक हाथ पर स्टार बना हुआ है। शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि वह काफी दिन पुराना है।

Related posts

हिसार में अग्निनपथ के तहत ‘अग्निवीर’ की भर्ती शुरू: 4 जिलों के 23 हजार युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

The Haryana

जब तक रणदीप सुरजेवाला ज़िंदा है..मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे

The Haryana

कांग्रेस के झूठे वादों पर मुख्यमंत्री सैनी का हमला, कहा-हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में वादों का अब तक नहीं हुआ क्रियान्वयन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!