( गगन थिंद ) पंचकुला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें तीनों लोग की मौत हो गई है. मृतकों में दो युवक और युवती भी शामिल है. यह घटना मध्य रात्रि दो बजे की है. जिले के पिंजौर में स्थित होटल सल्तनत में देर रात को तीन लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आपसी गैंगवार के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है.
मृतकों की पहचान विक्की, विनीत और निया के रूप में हुई है. विक्की फरीदाबाद का रहने वाला था, विनीत दिल्ली का जबकि निया हिसार की रहने वाली थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. विक्की अपराधी किस्म का है और पुलिस को गैंगवार का शक है. बताया जा रहा है कि करीब 12 राउंड फायरिंग हुई है. लड़की की छाती में गोली लगी है और लड़के के सिर में गोली लगी है.