The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपॉजिटिव ख़बरवायरलहरियाणा

ऑर्गेनिक खेती से जयवीर सिंह ने बदली किस्मत, लाल अमरूद से हो रही जबरदस्त कमाई

( गगन थिंद ) आजकल के समय में जब मिलावट और रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल बढ़ रहा है, किसान अपनी फसलों में इनका उपयोग कर रहे हैं। लेकिन अंबाला जिले के बराड़ा क्षेत्र के किसान जयवीर सिंह ने ऑर्गेनिक खेती अपनाकर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने खेतों में ऑर्गेनिक खाद डालकर लाल अमरूद की एक नई नस्ल उगाई है, जो न केवल दिखने में आकर्षक हैं, बल्कि स्वाद में भी बेहतरीन हैं। इन अमरूदों का अंदर से पूरी तरह से लाल रंग है, जो उपभोक्ताओं के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है।

पहले जयवीर सिंह साधारण खेती करते थे, लेकिन इस नए और अनोखे आइडिया ने उनकी किस्मत बदल दी। अब उनका यह ऑर्गेनिक लाल अमरूद हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और अन्य कई राज्यों में बिक रहा है। जयवीर सिंह का मानना है कि ऑर्गेनिक खेती से न केवल पर्यावरण को बचाया जा सकता है, बल्कि किसानों को भी अच्छे लाभ की उम्मीद होती है। उनकी सफलता एक प्रेरणा बन गई है, जो यह साबित करती है कि नई सोच और मेहनत से किसान अपनी किस्मत बदल सकते हैं।

किसान जयवीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा अमरूद के पेड़ लगाए गए थें, जिसमें केवी नंबर 1 के अमरूद उगते हैं. उन्होंने बताया कि यह अमरुद अंदर से लाल रंग का होता है, जो बिल्कुल चुकंदर की तरह दिखता है. वहीं उनका कहना है कि उन्होंने यह अमरूद की खेती में ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग किया था, जिसमें गोबर और कई चीजों के मिश्रण को अमरूद के पेड़ की जड़ में डालकर खेती की थी. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खाद की खेती करने से पेड़ में कीड़ा भी नहीं लगता है, और जिसमें पेड़ में जो फल तैयार होता है, वह भी 100% शुद्ध वह ताकतवर होता है.

सरकार दे रही सब्सिडी
वहीं उन्होंने और किसानों को भी यह संदेश दिया है कि वह अपनी परंपरागत खेती के साथ रहकर बागवानी विभाग से ऑर्गेनिक खेती सीख सकते हैं,स क्योंकि सरकार के द्वारा बागवानी विभाग के जरिए ऑर्गेनिक खेती करने पर कई तरह की खेती पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे खेती भी बढ़िया तरीके से होती है और किसान को आर्थिक सहायता भी मिल जाती है. उन्होंने कहा कि इस तरह से फल फ्रूट भी अच्छे तैयार होंगे और जो शारीरिक तौर पर केमिकल दुष्प्रभाव डालते हैं वह भी खेतों में नहीं उपयोग हो पाएंगे.

Related posts

डॉक्टर ने युवती के पेट से निकाला 11 किलो का ट्यूमर

The Haryana

हरियाणा सरकार के कौशल रोजगार निगम पोर्टल से युवाओं को मिलेगी करियर संबंधी जानकारी

The Haryana

हरियाणा में BJP का 3 दिवसीय सदस्यता अभियान आज से शुरू, मुख्यमंत्री सैनी करेंगे शुरुआत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!