The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमगुरुग्राम समाचारनई दिल्लीवायरलहरियाणा

ओला कैब में महिला के साथ दिल्ली एनसीआर पर हैरान करने वाली घटना, आपबीती की पोस्ट वायरल

Shocking incident with woman in Ola cab in Delhi NCR, post of her ordeal goes viral

( गगन थिंद ) दिल्ली एनसीआर पर हैरान करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जो महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है  एक महिला ने लिंक्डनइन पर पोस्ट के जरिए अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया है. इस वायरल पोस्ट में महिला ने बताया कि कैसे 20 दिसंबर को भरी दोपहर डेढ़ बजे ओला कैब में सफर उनके लिए भयानक साबित हुआ और वह बाल बाल बचीं. सबसे खतरनाक बात यह थी कि महिला यात्री ने ओला ऐप पर जब एसओएस बटन का यूज करने की कोशिश की तो उसने काम ही नहीं किया.

महिला ने  बताया कि उस दोपहर वह ओला कैब में थीं और गुड़गांव के लिए रवाना हुई थीं. सबसे खतरनाक बात यह थी कि महिला यात्री ने ओला ऐप पर जब एसओएस बटन का यूज करने की कोशिश की तो उसने काम ही नहीं किया. जैसे ही कैब ने टोल प्लाजा पार किया तभी ड्राइवर ने बिना कुछ खास बताए कार की स्पीड धीमी कर दी. महिला ने जब बार-बार इसका कारण पूछा तो ड्राइवर चुपचाप गाड़ी चलता रहा और कोई जवाब नहीं दिया.

घटना नेशनल मीडिया सेंटर के पास की

कुछ देर बाद कैब के आगे दो लोग आ गए और उन्होंने ड्राइवर को रुकने का इशारा दिया. महिला यात्री ने हिम्मत जुटाकर ड्राइवर से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है और अनजान लोगों के कहने पर कार क्यों रोकी है पर ड्राइवर चुप रहा. बात तब और गंभीर हो गई जब दो और व्यक्ति बाइक पर वहां पहुंच गए. यानी कुल पांच लोग (ड्राइवर समेत) अब वहां मौजूद थे. यह घटना नेशनल मीडिया सेंटर के पास की है और महिला के मुताबिक तब यहां लोगों की आवाजाही बेहद कम थी.बाद में ड्राइवर ने कहा कि उसकी किस्त बाकी है. यानी वे लोग ड्राइवर के जानकार रहे होंगे और कुछ पैसे के लेन देन का मामला था. फिर जब वे लोग कैब के पास आने लगे तो महिला ने कैब का दरवाजा खोला और किसी तरह भाग निकलीं. महिला ने घटना के बारे में बताते हुए लिखा है कि उन्होंने सीईओ भाविश अग्रवाल को इस घटना के बारे में सूचित किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ओला ने महिला से अब संपर्क किया है.

Related posts

BREAKING NEWS करनाल-कैथल रोड पर तीन वाहनों में भिड़ंत:कैंटर से टक्कर, 4 साल का बच्चा गंभीर, घायलों में महिलाएं भी शामिल

The Haryana

पुलिस के सामने अवैध खनन सामग्री से भरा ट्रक को खाली कर भगा ले गया माफिया,पुलिस से भी की हाथापाई

The Haryana

अगर आपके पास है ये 2 रुपये का सिक्का! तो आप कमा सकते है पूरे 5 लाख, जानिए कैसे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!