( गगन थिंद ) पंचकूला में तड़के सुबह एक होटल में हुए तिहरे हत्याकांड के पीछे ब्रिटेन में रहने वाले गैंगस्टर कपिल सांगवान को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले विनीत उर्फ विक्की (30) और उसका भतीजा तीर्थ (17) असली निशाना थे, जबकि जींद के उचाना कलां कस्बे की वंदना (22) नाम की महिला को गोली लगी।
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू कथित तौर पर अपने साले की मौत का बदला ले रहा था, जिसकी हत्या करीब नौ साल पहले विनीत के बड़े भाई ने की थी। अधिकारी ने बताया कि सांगवान ने इस साल विदेश से सात हत्याएं की हैं।
ब्रिटेन में बैठकर 7 मर्डर करा चुका नंदू
पुलिस अधिकारियों ने बताया, पंचकूला में विनीत, तीर्थ और वंदना के अलावा, वह नजफगढ़ के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोलंकी उर्फ सुरेंद्र मटियाला, फरीदाबाद में एक जिम के बाहर गोली मारकर हत्या किए गए गैंगस्टर सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान, साथ ही झज्जर के बहादुरगढ़ में मारे गए आईएनएलडी हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और उनके सुरक्षा दल के एक सदस्य की मौत के लिए जिम्मेदार है।
2015 में हुई थी साले की हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया, सांगवान के साले की हत्या दिसंबर 2015 में अशोक प्रधान गिरोह के सदस्यों ने की थी। हत्या में शामिल लोगों में से एक पीड़ित का भाई भी था। अशोक प्रधान पंचकूला हत्याकांड में मारे गए लोगों में से एक का चाचा भी है। प्रधान फिलहाल अपने सहयोगी गैंगस्टर मंजीत महल के साथ तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक विनीत और तीर्थ हरियाणा में जुआ रैकेट चलाते थे।
विनीत पर हत्या-डकैती के केस
सोमवार को पुलिस ने एक बयान में कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विनीत पर हत्या और डकैती समेत पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामला 2019 में पंचकूला के सेक्टर 20 थाने में दर्ज किया गया था।
गोलीबारी की घटना उस समय हुई जब पीड़ित जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। पार्टी में शामिल जीरकपुर निवासी आशीष की शिकायत पर पिंजौर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मा, जिसके खिलाफ अभी के समय में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि कपिल सांगवान ने किशोरावस्था में ही क्राइम की दुनिया में दाखिल हो गया था। नंदू पर कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में मास्टरमाइंड होने का आरोप है, जिनमें हरियाणा में नफे सिंह हत्याकांड, बल्लू पहलवान हत्याकांड और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का मामला शामिल है।
कपिल सांगवान उर्फ नंदू के लंदन में छिपे होने की आशंका है। बताया जाता है कि नंदू पिछले 5 साल से यूके में रह रहा है। लंदन भागने से पहले वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। यहां अन्य गिरोहों के साथ गठजोड़ भी रहा। नीरज बवानिया और मंजीत महल गिरोह कपिल सांगवान के विरोधी गैंग बताए जाते हैं।