The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़वायरलहरियाणा

हरियाणा की दुश्मनी का अमेरिका में लिया बदला , पुरे परिवार में बची सिर्फ मां वो भी जेल में

( गगन थिंद )  करनाल के अंजनथली गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुरेश बबली के बेटे सागर की अमेरिका में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसे गोली मारी गई. सागर का शव संदिग्ध हालात में उसी के ट्रक के सामने मिला है, जिसकी पुष्टि नरेश के परिवार के दीपक ने की.  ऐसे में कहा जा रहा है कि हरियाणा में दुश्मनी का बदला अमेरिका में लिया गया है.

घटना से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें सागर का ट्राला चलता हुआ दिख रहा है. हाईवे पर एक पार्किंग लाइट जली हुई गाड़ी भी दिख रही है. इसके बाद सागर का ट्राला गाड़ी के पास ही रुक जाता है. फिर बाद में उसका शव ट्राला के आगे अगले दिन पड़ा हुआ मिला. यह खबर जैसे ही अंजनथली पहुंची, पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

दरअसल, सागर की हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. मामला शराब के एरिया पर विवाद को लेकर शुरू हुआ था. 2012 व 2016 में सागर के चाचा नरेश अंजनथली पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वे बच गए थे. इसके बाद कृष्ण दादूपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आपसी रंजिश के चलते पुलिस ने नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया था. कृष्ण दो वर्ष बाद जमानत पर बाहर आया और फरार हो गया.

पिता और चाचा दोनों की हत्या कर दी गई थी

उधर, 29 जुलाई 2018 को कृष्ण ने अपने साथियों के साथ मिलकर नरेश के भाई और अंजनथली के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश बबली की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर 17 जनवरी 2019 को कृष्ण दादुपुर ने अपने साथियों के साथ नरेश के साले पिंटू को मौत के घाट उतार दिया. इन दोनों हत्याकांड में शामिल जबरा का पुलिस ने 23 मार्च 2019 को एनकाउंटर कर दिया. कृष्ण को पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 लाख का इनाम रख दिया. सुरेश बबली का भाई नरेश और बेटा सागर नरेश अपनी जान बचाने के लिए विदेश भाग गए थे, ताकि कृष्ण गैंग का कोई गुर्गा उन तक न पहुंच पाए. 11 मार्च 2021 को पुलिस ने कृष्ण दादुपुर व उसके साथी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से ही वह कुरुक्षेत्र जेल में सजा काट रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पिता    की हत्या के बाद सागर को लगातार जान का खतरा था. इसी डर से उसने डंकी के जरिए अमेरिका जाने का रास्ता चुना. वहां वह ड्राइवर का काम कर रहा था. घटना की रात ट्राले के डैशबोर्ड कैमरा में रिकॉर्ड हुआ वीडियो कई सवाल खड़े करता है. सागर ने हाईवे पर ट्राला क्यों रोका? क्या उसे किसी का फोन आया था? क्या वह गाड़ी में मौजूद व्यक्ति को जानता था? इन सवालों का जवाब पुलिस जांच में सामने आएगा. लेकिन इस घटना ने नरेश अंजनथली के परिवार के पुराने जख्म फिर से हरे कर दिए हैं.

मां जेल में, पिता की हो चुकी है हत्या

सागर की मां इस वक्त जेल में है और सरपंच रह चुकी है. उन पर जय भगवान की हत्या में शामिल होने का आरोप है. जय भगवान गोल्डी के पिता है. नरेश अजंनथली की गोल्डी से इसलिए दुश्मनी थी, क्योंकि गोल्डी नरेश के भाई को मारने के लिए मुखबिर की थी, जिसके बाद नरेश के इशारे पर झंझाड़ी गांव में गोलियां चली थी और इसमें गोल्डी बच गया था. लेकिन गोल्डी के पिता की हत्या हो गई थी. इसी मामले में विदेश में बैठे सागर ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी और इसी मामले में सागर की मां को प्लान में शामिल होने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Related posts

आदित्य सुरजेवाला ने परिवार सहित किया मतदान, शिव मंदिर में माथा टेककर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, ततपश्चात् बूथ न.119 में इंडस स्कूल सेक्टर 20 में डाला वोट

The Haryana

कैथल में फिर से सुरजेवाला ने दिया भाजपा क़ो बड़ा झटका, भाजपा के नेताओं भाजपा छोड़कर रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में आदित्य सुरजेवाला क़ो दिया समर्थन

The Haryana

हरियाणा में गली में मिला इंसानी हाथ मिस्ट्री सुलझी, थ्रेसर से दो दिन पहले कटा था हाथ, हस्पताल से आते हुए गिरा हाथ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!