( गगन थिंद ) करनाल में नए साल के पहले ही दिन नेशनल हाईवे पर एक वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। वैगनआर में सवार पति-पत्नी कुरुक्षेत्र से पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो दंपती ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वैगनआर कार में CNG किट लगी हुई थी। जिसमें ब्लास्ट होने का खतरा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के बाद कार में आग लगी है।
चिंगारी उठने पर साइड में लगाई गाड़ी
कुरुक्षेत्र के रहने वाले गौरव ने बताया कि जब जा रहे थे तो गाड़ी से चिंगारी उठी। उसने तभी गाड़ी साइड में रोक ली। जैसे ही वह अपनी पत्नी के साथ कार से नीचे उतरा तो कार में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
ब्लास्ट होने का डर था
CNG किट में ब्लास्ट न हो जाए, इसके चलते सभी गाड़ी से दूर जाकर खड़े हो गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। CNG सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता तो हाईवे पर मौजूद दूसरी गाड़ियों को नुकसान हो सकता था। उन्होंने सोचा था कि आज साल का पहला दिन है और चुलकाना धाम पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करेंगे, लेकिन उससे पहले ये हो गया।
क्रेन की मदद से हटवाई कार
सिविल लाइन थाना के SHO श्रीभगवान ने बताया कि करनाल में हाईवे पर वैगनआर गाड़ी में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया था, आग बुझा दी गई है। गाड़ी गौरव सैनी की है, जो अपनी पत्नी के साथ चुलकाना जा रहा था। क्रेन की सहायता से गाड़ी काे रास्ते से हटवाया गया है। जांच जारी है।