The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसाहिसार समाचार

टोल प्लाजा पर थार सवारों की दादागिरी, घटना हुई CCTV में कैद

 ( गगन थिंद ) हिसार में बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर टैक्स मांगे जाने पर युवकों ने हंगामा कर दिया. 3 गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने टोल टैक्स बैरियर को उठा लिया. टोल कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी से लाठी-डंडे निकाल लिए और युवकों ने ना सिर्फ टोल कर्मचारियों से मारपीट की, बल्कि उन्हें धमकाते हुए कहा कि हमारी गाड़ियां बिना आरसी के जाएगी, जो करना है कर लो. और अगर भविष्य में हमसे टोल टैक्स मांगा गया तो अच्छा नहीं होगा. इसके बाद युवक बिना टोल दिए गाड़ी निकाल ले गए. घटना बीते रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है. बरवाला पुलिस ने टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि आरोपी जुगलान के रहने वाले थे.

3 गाड़ियों में आए आरोपी

बाडो पट्टी टोल प्लाजा के GM वामन राठौर ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कैथल से झुंपा बॉर्डर तक रोड निर्माण और टोल वसूली का कार्य हमारी कंपनी IRB कैथल को मिला है. मैं बतौर जीएम कार्य करता हूं. बीती 29 दिसंबर की रात को जुगलान गांव से 3 गाड़ियों में भरकर कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर टोल प्लाजा पर आए और टोल कर्मियों से अभद्रता करने लगे और वे उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे.

जीएम ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11:23 बजे लेन संख्या 3, 4 और 5 पर आईं और टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को रोक दिया. उनमें सवार युवकों ने टोल बूथ के बैरियर को अपने हाथों से खोल दिया और धमकाने लगे की जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए. साथ ही कहा कि भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. युवकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इसके बाद धमकी देकर युवक वहां से निकल गए. इस घटना से टोल प्लाजा कर्मचारियों में भय का माहौल है। यह घटना कानून व्यवस्था को भी चुनौती देती है.

पूरी घटना CCTV में कैद हुई

टोल के जीएम ने बताया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोहराया न जाए. उन्होंने कहा कि पूरी घटना टोल पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Related posts

लड़की से रेप का प्रयास:प्राइवेट कॉलेज के हॉस्टल में घुसे 2 लड़के, शोर मचाने पर हुए फरार

The Haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऊंट की सवारी कर किया लोगों का अभिवादन,

The Haryana

राजकीय महिला आईटीआई के व्यवसाय सत्र के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!