( गगन थिंद ) हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी सोनिया रानी को कैथल जिला परिषद का वाइस चेयरमैन निर्विरोध चुन लिया गया है। परिषद के 19 सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें इस पद के लिए चुना। सोनिया रानी का निर्विरोध वाइस चेयरमैन बनना क्षेत्र में एकजुटता और सहयोग का प्रतीक है। यह निर्णय कैथल जिले के विकास कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
चेयरमैन कर्मबीर कौल का बयान
जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सोनिया रानी को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम करेंगे। सोनिया रानी का अनुभव और सहयोग क्षेत्र को नई उंचाइयों तक ले जाएगा।
क्षेत्र के लोगों में उत्साह
वहीं नवनियुक्त वाइस चेयरमैन सोनिया रानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। मैं पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करूंगी। सोनिया रानी के वाइस चेयरमैन बनने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी होने के नाते उनका जुड़ाव पहले से ही क्षेत्र की जनता से है।