The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

युवक की जहर खाने से मौत, अगले महीने थी शादी

( गगन थिंद ) करनाल में  21 वर्षीय युवक आर्यन राणा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। आरोपियों ने युवक की झूठी शिकायत पुलिस को की। मामले को लेकर 31 दिसंबर को पंचायत चल रही थी। जहां एक तरफ पंचायत चल रही थी वही दूसरी ओर युवक ने सल्फास खा ली।

हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान युवक ने आज दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पैसे का लेन देन

मृतक के पिता गोपाल राणा का कहना है कि पिंगली निवासी देवेंद्र आर्यन का दोस्त था, एक युवक यूपी का है, ये तीनों आपस में दोस्त थे और पैसे का लेन-देन आपस में करते रहते थे। देवेंद्र ने 1.40 लाख रुपए आर्यन के अकाउंट में ट्रांसफर किया। आर्यन ने यूपी वाले दोस्त के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। यूपी वाला दोस्त काफी लंबे समय से पैसा वापिस नहीं कर रहा था। देवेंद्र ने आर्यन पर यूपी वाले से पैसे निकलवाने का दबाव बनाया। आर्यन पैसा नहीं निकलवा पाया। देवेंद्र की रिश्तेदारी हमारे गांव में ही है। पिता का आरोप है कि देवेंद्र ने अपने जीजा व जीजा के भाई के साथ मिलकर आर्यन की 3.40 लाख की झूठी शिकायत पुलिस में दी, जबकि जो असली अमाउंट था, वह 1.40 लाख का ही था।

जीजा ने दी झूठी गवाही

जीजा ने झूठी गवाही दी कि मेरे सामने मेरे घर पर 3.40 लाख रुपए आर्यन को दिए। जिसके बाद गांव में भी पंचायत हुई और थाने में भी पंचायत हुई। जिसमें बाद में जीजा ने मान लिया था कि 2 लाख रुपए झूठे लिखवाए गए है, असली अमाउंट 1.40 लाख का ही है। इस दौरान यूपी वाले के पास भी एक दो बार गए, उसने भी माना कि 1.40 लाख रुपए आर्यन ने मुझे दिया हुआ है। जिसमें से 25 हजार रुपए उसने आरोपियों को लौटा भी दिया था और 50 हजार रुपए ओर देने के लिए तैयार है, यह भी बात भी पंचायत में मानी गई।

पिता ने बताया कि सिर्फ 65 हजार रुपए बकाया था। जिसको लेकर आरोपियों ने आर्यन पर दबाव बना शुरू किया। जीजा ने उसको बहुत ज्यादा टॉर्चर किया। मेरा भाई पुलिस में है, तुझे उठवाकर जेल में डलवा दूंगा। अगले महीने ही आर्यन की शादी थी, उसे धमकी दी गई कि तेरा रिश्ता तुड़वा दूंगा। जिससे तुम्हारी और तुम्हारे पिता की बदनामी होगी, इन सभी से तंग आकर आर्यन ने जहर खा लिया।

बीए का छात्र था मृतक

​​​​​​​आर्यन बीए का छात्र था और गांव के पास ज्ञानपुरा कॉलेज में पढ़ रहा था। आर्यन के पिता ड्राइवर का काम करते है और आर्थिक रूप से तंग भी है। आर्यन का छोटा भाई भी मजदूरी का काम करता है। अगले महीने ही आर्यन की शादी थी। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस को दी गई शिकायत

​​​​​​​पिता ने बताया कि 31 दिसंबर को थाने में शिकायत दी गई थी। जिसमें पुलिस को बताया गया था कि आरोपियों से परेशान होकर आर्यन ने जहर निगला है और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। अब रात को उसकी डेथ हो गई। दोबारा थाने में गए और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने कहा है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

पड़ोसी राज्यों में चुनाव, आबकारी विभाग के विशेष दलों ने खंगाले प्रदेश के शराब गोदाम

The Haryana

हरियाणा पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा:- 47 में से 42 आरोपियों को मिल चुकी जमानत; अदालत में HSSC और सरकार की दलीलें नहीं आ रहीं काम

The Haryana

BJP ने लोकसभा चुनाव को कसी ​​​​​​​कमर:चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए ; विपिन परमार को कांगड़ा जिला का जिम्मा दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!