The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

रिश्वत लेते पकड़े गए खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर होंगे आज कोर्ट में पेश , बरामद हुए 67 हजार रुपए

( गगन थिंद )  करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी,  इंस्पेक्टर और एक सेवादार को गिरफ्तार किया है। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां तय होगा कि उन्हें रिमांड पर भेजा जाए या न्यायिक हिरासत में।

एसीबी ने गुरुवार रात तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया और अब गहन जांच में जुटी है। डिपो होल्डर ने एसीबी को शिकायत दी थी कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी डिपो होल्डरों से अवैध रूप से अतिरिक्त कमीशन वसूल रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि खंड कुंजपुरा के इंस्पेक्टर नीरज वधवा और सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह सेवादार रामचंद्र के जरिए रिश्वत की रकम वसूलते थे।

कमीशन के साथ मांगी जाती थी अतिरिक्त रिश्वत

शिकायतकर्ता ने बताया कि खंड कुंजपुरा में 31 डिपो होल्डरों को सरकार से 200 रुपए प्रति क्विंटल का कमीशन मिलता है। लेकिन निरीक्षक नीरज वधवा 3 से 5 प्रतिशत कमीशन और अतिरिक्त 20 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग करते थे। यह राशि सेवादार रामचंद्र के माध्यम से वसूली जाती थी, जो इसे अधिकारियों को सौंप देता था।

रंगे हाथ पकड़ा गया सेवादार, 67 हजार रुपये बरामद

एसीबी की टीम ने गुरुवार को कुंजपुरा कार्यालय में शिकायतकर्ता की पत्नी और भाई से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते समय रामचंद्र को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रामचंद्र के पास से 67 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए, जो अन्य डिपो होल्डरों से वसूले गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि सरकार ने सभी 31 डिपो होल्डरों के लिए 23,29,178 रुपये राशन वितरण कमीशन के रूप में जारी किए थे। निरीक्षक नीरज वधवा ने इस राशि का भी एक हिस्सा बतौर रिश्वत मांगा।

रिकॉर्डिंग और गवाहों के आधार पर हुई कार्रवाई

शिकायतकर्ता ने अधिकारियों की बातचीत की रिकॉर्डिंग एसीबी को सौंपी, जिसमें रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई। गवाहों की मौजूदगी में एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सभी जरूरी सबूत जब्त कर लिए गए। शिकायत के मुताबिक, निरीक्षक नीरज वधवा ने वसूली गई राशि का हिस्सा अपने उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचाया। एसीबी ने मामले में सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।

Related posts

महिला को बोले बदमाश- आंटी आपके पैसे गिरे हैं, उठाने लगी तो बैग लेकर हो गए फरार

The Haryana

40 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने किया था कमाल, क्रिकेट विश्व कप जीतकर तोडा था विंडीज का घमंड

The Haryana

हरियाणा पुलिस में 24 हजार से अधिक पद खाली, 6600 पर चल रही भर्ती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!