The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024नई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

पंचकूला विधायक चंद्रमोहन ने लिखा सीएम सैनी को पत्र, 5 बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करवाने की मांग

( गगन थिंद ) पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र भेजकर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अधर में लटके पड़े करोड़ों के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग की है। साथ ही पंचकूला को नए प्रोजेक्ट देने की मांग की है।

चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजे पत्र में प्रमुखता 5 बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग की है। जिनमें सेक्टर 32 पंचकूला में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाकर शुरू करना, विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज, घग्गर पुल का दोहरीकरण, घग्गर रिवर फ्रंट ब्यूटीफिकेशन शामिल होने के साथ पंचकूला की सड़कों की हालत दुरुस्त कर नए प्रोजेक्ट देने की मांग की गई है।

विधायक चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजे पत्र में कहा कि सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण पूरा किया जाए। 5 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर 32 में डॉ. मंगल सेन जी के नाम पर 800 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधार शिला तो रखी।

लेकिन इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ, जिसका नतीजा यह निकला कि जहां इस वर्ष से दाखिले होने थे वहां अभी तक दाखिलों की प्रक्रिया ही शुरू न हो सकी। इसी तरह से सेक्टर 32 में ही 12 अगस्त को वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 10 एकड़ भूमि पर बनने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया था।

लेकिन अभी तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई कार्य धरातल पर नहीं हुआ है। इसी प्रकार से 113 करोड़ की लागत से मदर एवं चाइल्ड केयर अस्पताल का निर्माण तो किया गया। मगर सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई और निर्माण अधूरा रहा, जिससे आज तक वह अस्पताल शुरू नहीं हों सका और आमजन परेशान हैं।

चंद्रमोहन ने कहा कि इसी प्रकार से 4 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले घग्गर रिवर फ्रंट का सुंदरी-करण का काम भी अधर में लटका पड़ा है और पंचकूला की सड़कों की हालत भी खराब है जिसका नवीनीकरण शुरू किया जाना चाहिए।

Related posts

पिता के सामने हादसे में बेटे की मौत- बुझा घर का चिराग; पानीपत में चौटाला रोड पर हुआ एक्सीडेंट, काम खत्म करके पैदल जा रहे थे

The Haryana

हरियाणा के विकास चौधरी बने सेना में मेजर जनरल, युवाओं से की ये अपील

The Haryana

400 के करीब आवेदन आरकेएसडी कॉलेज में पहुंचे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!