( गगन थिंद ) हिसार जिले के बरवाला शहर में एक लड़की ने शाम को अपने परिवार के सदस्यों को खाने में नींद की दवाई खिला दी और देर रात्रि को घर से कहीं पर चली गयी। परिजनों ने बरवाला के ही एक लड़के पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कर ले जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रात में किसी सदस्य की नहीं खुली नींद
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बरवाला की श्याम कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बरवाला में रहती है। उन्होंने बताया कि शाम को जब परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे, तो उनकी बेटी ने खाने में नींद की दवाई मिला दी और दवाई मिला भोजन सभी को खिला दिया। जिस कारण रात को परिवार के किसी सदस्य की नींद नहीं खुली।
तलाश पर नहीं लगा सुराग
उनकी बेटी 2 जनवरी को रात में करीब 2 बजे बिना किसी को कुछ बताए कहीं पर चली गई। सुबह उन्होंने देखा कि उनकी बेटी घर पर नहीं है। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उनकी आस पड़ोस व जानकारों से पता किया, तो कहीं पर कोई जानकारी नहीं मिली। महिला ने आरोप लगाया कि पता लगा है कि उनकी बेटी को राहुल निवासी आईटीआई बरवाला अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है।
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने कहा कि हमने अपनी बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। बरवाला पुलिस ने महिला की शिकायत पर उनकी बेटी के घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है तथा लड़की की तलाश की जा रही है।