( गगन थिंद ) कैथल में घनी धुंध के चलते सड़क हादसों ने दो युवाओं की जान ले ली, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर थी, जिससे वाहनों का संचालन बेहद कठिन हो गया। इस दौरान चीका के रहने वाले 25 वर्षीय शिवम की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार शाम के समय हुआ।
नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा
वहीं दूसरे हादसे मृतक युवक की पहचान गांव मानस के रहने वाले 27 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई। यह हादसा भी शाम के समय हुआ। इनके अलावा तीन अन्य लोग भी हादसों में घायल हुए हैं। इनमें जींद के रहने वाले साहिल और प्रदीप का नेशनल हाईवे 152डी पर एक्सीडेंट हुआ। इसके अलावा कैथल के सजूमा गांव का रहने वाला अशोक भी हादसे का शिकार हुआ। सभी घायलों को कैथल के जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
धुंध के कारण बढ़ रहे हादसे
शहर में लगातार बढ़ रही धुंध और खराब विजिबिलिटी के चलते सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे बेहद सतर्कता से वाहन चलाए और फाग लाइट का इस्तेमाल करें।