( गगन थिंद ) करनाल के चांद सराय में मंगल कालोनी से एक 12 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। नाबालिग का अपने बड़े भाई के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। चार दिन से लापता बच्चे की मां की हालत रो-रोकर खराब हो चुकी है। परिवार ने उसे ढूंढने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।
बिहार का रहने वाला है परिवार
पीड़ित मां ने बताया कि उनका परिवार बिहार के बेगूसराय से है और करनाल में किराये के मकान में रह रहा है। उसके पास तीन बच्चे हैं। उनका बेटा सोनू, जो 12 साल का है, चार दिन पहले शुक्रवार को भाई के साथ हुए झगड़े के बाद से घर से चला गया। मां ने बताया कि उसके बाद से वह कहीं नजर नहीं आया। पूरा परिवार और पड़ोसी लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक खोजबीन
मां ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, चौक-चौराहों सहित हर संभावित जगह पर तलाश की। मोहल्ले के लोग भी मदद कर रहे हैं। पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली।
बेटे के लौटने की उम्मीद में बैठा परिवार
पड़ोसियों ने बताया कि सोनू एक शरारती लेकिन प्यारा बच्चा था। वह झगड़े के बाद इस तरह से घर छोड़ देगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। मोहल्ले में हर कोई उसकी सलामती के लिए चिंतित है। करनाल सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस ने आसपास के लोगों और शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी को बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। फिलहाल, परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही उनका बेटा सुरक्षित लौट आएगा।