( गगन थिंद ) करनाल में बीती आधी रात बदमाशों ने व्यापारी बुजुर्ग दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दंपती के हाथ और मुंह बांधा, और करीब डेढ़ बजे से चार बजे तक पूरे घर को खंगाल दिया। सोने-चांदी, नकदी और डायमंड पर हाथ साफ कर दिया।
बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग ने किसी तरह से खुद को खोला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेयरी प्रोडक्ट का काम करता है बुजुर्ग
करनाल की गीता कालोनी में 52 वर्षीय व्यापारी संदीप गोयल अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है। इनके बेटे दूसरे शहरों में रहते है। पीड़ित संदीप का डेयरी प्रोडक्ट का काम है और पत्नी किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। 6-7 जनवरी की आधी रात करीब डेढ़ बजे 10-12 बदमाश घर के अंदर घुसे। हालांकि दरवाजों में हरकत की आवाज से संदीप की आंखे खुल गई थी। इससे पहले वे कुछ कर पाते। करीब पांच बदमाश अंदर घुसे और उसे और उसकी पत्नी को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया।
उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित के दोनों हाथ बांध दिए गए और मुंह पर भी पट्टी बांध दी। सुबह 4 बजे तक बदमाशों ने घर का एक-एक कोना छान मारा, घर में जो लाखों की नकदी थी और सोने चांदी के आभूषण थे वो सब अपने साथ लेकर चले गए। बदमाशों ने उन्हें ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।
मुख्य बदमाश दे रहा था दूसरों को डायरेक्शन
पीड़ित संदीप ने बताया कि एक मुख्य बदमाश उसके पास ही बैठा हुआ था, जो बदमाशों को डायरेक्शन दे रहा था। साथ ही मेरे साथ मारपीट करके लॉकर और अन्य जगहों के बारे में पूछ रहा था। जहां पर कैश और गहने रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि घर में तीन कमरे है और तीनों कमरों में बदमाशों ने एक-एक चीज को खंगाला। जिसके अंदर से लाखों की नकदी और गहने ले गए।
लोकल बदमाश होने का शक
पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाश छत पर थे और कुछ बाहर थे और कुछ अंदर थे। इनकी भाषा लोकल थी और एक मैन बदमाश बार-बार मुझे लाला जी कहकर बोल रहा था और गहनों व नकदी के बारे में पूछ रहा था। वे लोग कोई जानकार ही है, क्योंकि बदमाशों कैसे पता है कि मुझे यहां पर सब लाला जी कहकर बुलाते है। हालांकि मुझे किसी पर कोई शक नहीं है और न ही किसी रंजिश थे। उन लोगों ने घर में से ही ग्लब्स लिए और उसके बाद डकैती की, ताकि किसी तरह के निशान न आए। पत्नी के गहने भी लेकर गए है।
अलार्म बजा तो पता चला फोन छोड़ गए
पीड़ित ने बताया कि चार बजे तक हम दोनों बंधक रहे। पीछे के दरवाजे से बदमाश निकल गए। मैं किसी तरह से उठा और खुद को खोला और फिर पत्नी को खोला। पड़ोसी को उठाया और घटना की जानकारी दी। तभी मेरे फोन का अलार्म बोला। पहले मुझे लग रहा था कि बदमाश फोन लेकर भी गए है।
शहर अब सुरक्षित नहीं रहा
पीड़ित के रिश्तेदार अलका और अभिनेस ने कहा कि कभी यह सीएम सिटी थी। सीएम सिटी सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन अब यह सीएम सिटी नहीं है और सुरक्षित भी नहीं है। यहां पर दिन दहाड़े वारदातें होती है। रात के समय भी बदमाश घटना को अंजाम देकर चले जाते है। अब क्या पता कौन किसके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दे, इसका कुछ नहीं पता है। अब पुलिस आरोपियों को कब तक पकड़ेगी यह भी देखने वाली बात है।
पुलिस व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची
डकैती की वारदात की सूचना के बाद करनाल पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। संदीप ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।