The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

पति से मारपीट के चलते पत्नी ने तेजाब पीकर की खुदकुशी, 3 साल पहले शादी

( गगन थिंद ) हरियाणा में पति की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि पति अक्सर नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। जिससे वह काफी परेशान रहती थी। उसने पति के खिलाफ थाने में भी शिकायत दी तो पति शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए मायके वालों को धमकाने लगा।

इनकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी। मृतका के डेढ़ साल की बेटी और 8 महीने का बेटा है। तहसील कैंप पुलिस ने 4 जनवरी को हुई इस घटना के बाद आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या की FIR दर्ज कर ली है। हालांकि अभी पति फरार है।

1. 3 साल पहले हुई थी शादी तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में शिव रानी ने बताया कि वह विकास नगर की रहने वाली है। वह 5 बच्चों की मां है, जिनमें 3 बेटियां व 2 बेटे हैं। उसकी तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। उसकी 2 बेटी रूबी और सोनम की एक ही घर में शादी कर रखी है। सोनम की 3 साल पहले तहसील कैंप के रहने वाले अरविंद से शादी की थी।

2. नशे में बेटी के साथ मारपीट करता था शादी के बाद सोनम को डेढ़ साल की बेटी और 8 महीने का बेटा है। उसका पति अरविंद शराब पीने का आदी था। वह सोनम पर दहेज लाने का दबाव डाल रहा था। वह नशे में आकर उसके साथ मारपीट करता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर सोनम ने तहसील कैंप पुलिस को शिकायत दी थी।

3. मायके वालों को जान से मारने की धमकी पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अरविंद को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। इसके बाद वह अपनी ससुराल पहुंचा। उसने सभी से कहा कि अगर उसे जेल हुई हुई तो वह सभी को जान से मार देगा। 4 जनवरी की सुबह अरविंद ने सोनम के साथ फिर मारपीट की और थाने से शिकायत उठाने का दबाब बनाया।

4. मारपीट से तंग आकर तेजाब पिया सोनम से हुई मारपीट के बारे में पड़ोस में रह रही उसकी बहन रूबी को पता चला गया। वह तुरंत सोनम के घर पहुंची। उसने देखा कि उसकी हालत काफी खराब है। रूबी को देखकर अरविंद घर से भाग गया। गंभीर हालत में वह सोनम को प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब उन्हें पता चला कि मारपीट से तंग आकर सोनम ने तेजाब पिया था।

Related posts

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जनवरी तक कराएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

हरियाणा के नए CM 15 अक्टूबर को शपथ लेंगे:परेड ग्राउंड में मंच बनाया जा रहा; पंचकूला DC की अगुआई में कमेटी बनी

The Haryana

बहन से अफेयर के चलते दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट , चाकू मारकर की हत्या

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!