( गगन थिंद ) सिरसा जिले में चोरों ने सरकारी राशन डिपो को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गांव पंजुआना स्थित राशन डिपो से चोर 21 बोरी गेहूं चुराकर फरार हो गए। यह घटना रात के समय घटी जब चोर छत के रास्ते मकान में घुसे। डिपो संचालक पृथ्वीराज ने बताया कि वह गांव कर्मगढ़ का निवासी है और 2018 से पंजुआना में सरकारी राशन डिपो चला रहे थे। चोरों ने पूर्व सरपंच अमर सिंह के मकान में रखे गेहूं की 21 बोरी चोरी कर ली। जब डिपो संचालक अगली सुबह पहुंचा, तो चोरी का पता चला।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है और चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने सरकारी राशन वितरण प्रणाली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।