( गगन थिंद ) सिरसा जिले में एक पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर तीन लोगों ने एक अस्पताल कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित शुभम, जो दयाल अस्पताल में स्वीपर के रूप में कार्यरत है, पैसे जमा कराने जा रहा था, जब डेयरी वाली गली के रहने वाले सुमित, रोहित और विशाल ने उस पर डंडों से हमला कर दिया।
2022 में हुए विवाद को लेकर रंजिश
बता दें कि वर्ष 2022 में हुए विवाद को लेकर पुरानी रंजिश रखते हुए वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें शुभम ने मुकेश, विशाल, सुमित, संजय और एक अन्य मुकेश के खिलाफ शहर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी लंबे समय से शुभम पर मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे।
पुलिस ने जांच की शुरू
हमले के दौरान शुभम के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल शुभम को उसकी पत्नी मीरा ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।