The Haryana
All Newsमनोरंजनमुंबईवायरलहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

कंगना रनोट ने सलमान खान को बताया अपना अच्छा दोस्त, कहा- “उम्मीद है जल्द ही साथ काम करेंगे”

( गगन थिंद ) कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में कंगना ने सलमान खान को अपना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि उनके साथ काम करने के कई मौके मिले, लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो पाया। कंगना ने उम्मीद जताई कि भविष्य में सलमान के साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा।

कंगना ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, “सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों के पास कई मौके आए हैं जब हम साथ काम कर सकते थे, लेकिन किसी न किसी कारण से यह नहीं हो पाया। फिर भी, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम दोनों एक साथ काम करेंगे।”

सलमान के ऑफर को ठुकराने पर कंगना का बयान

कंगना ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान ने उन्हें बजरंगी भाईजान में एक रोल ऑफर किया था, लेकिन वह हैरान होकर यह रोल लेने से मना कर दी थीं। इसके अलावा, सलमान ने उन्हें सुल्तान फिल्म के दौरान भी संपर्क किया था, जिसे उन्होंने फिर से ठुकरा दिया था। कंगना ने कहा, “सलमान ने मुझे कहा था, ‘अब तुम्हें और क्या ऑफर करूं?'” हालांकि, कंगना ने यह भी कहा कि सलमान हमेशा उनसे अच्छे से पेश आते हैं और लगातार उनसे बात करते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान इमरजेंसी फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को होगी रिलीज

कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 तक के उस समय पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related posts

पेड़ पर फंदे से झूला प्रेमी- एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों, एक दिन पहले हुए थे लापता

The Haryana

हमास की राजनीतिक हानिया की ईरान में हत्या, ईरान स्थित ठिकाने पर हुआ हवाई हमला, इस्राइल पर लगे आरोप

The Haryana

अमेरिका-NATO को पुतिन की खुली धमकी कहा – रूस और यूक्रेन के बीच में कोई आया या रूसियों को डराया तो बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!