( गगन थिंद ) अंबाला में इन दिनों जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आना शुरू हो गए हैं, जिससे एक तरफ जहां लोग काफी डरे हुए हैं, तो वहीं किसी न किसी प्रजाति का सांप घर में निकल जाता है. बता दें कि बीती देर रात के समय अंबाला में सड़क पार करता हुआ एक अजगर देखा गया और जिसके बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने इस अजगर का रेस्क्यू किया. वहीं आज इस अजगर को कट्टे में बांधकर वह लोग वन विभाग के पास छोड़ गए है.अजगर देखने में लगभग 10 फुट तक लंबा और देखने में भी काफी खतनाक लग रहा है. वही इस बारे में वन विभाग के सदस्य भरत से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि कल रात उनकी टीम के पास आर स्नेक मैन का कॉल आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि नेशनल हाईवे पर कुछ युवकों ने एक अजगर का रेस्क्यू किया है, जिसे वह उन्हे सौंप गए हैं.
उन्होंने बताया कि यह अजगर 10 फीट से ज्यादा लंबा है जो काफी ज्यादा देखने में तंदुरुस्त है.वही उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह आर स्नेक मैन यह अजगर को लेकर वन विभाग पहुंचे हैं और वह अब इस अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ देंगे. आर स्नेक मैन ने बताया कि देहरादून उनके पास एक कॉल आया था कि एक सड़क पार कर रहे अजगर का युवकों ने रेस्क्यू किया है.
जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने पास रख लिया और सुबह वह इस अजगर को वन विभाग देने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अब इस अजगर को वाइल्डलाइफ की टीम जंगल में ले जाकर छोड़ देगी.वही उन्होंने बताया कि ठंड का समय चल रहा है और कई बार जंगली जानवर नेशनल हाईवे पर आ जाते हैं