The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांवायरलहरियाणाहादसा

रोहतक का जवान हरविंद्र असम में शहीद, 3 बच्चों के पिता थे, 2009 में हुए थे सेना में भर्ती

रोहतक के गांव भालौठ निवासी हवलदार हरविंद्र असम में शहीद हो गए। उनका मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर गांव के लोग, सेना के जवान, अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने हवलदार हरविंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।

करीब 35 वर्षीय हवलदार हरविंद्र ने वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती होकर अपनी सेवा शुरू की थी। उनकी ड्यूटी वर्तमान में असम में थी। शनिवार को ड्यूटी के दौरान उनकी शहादत की खबर आई, जिसे सेना मुख्यालय ने उनके परिजनों को दी। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई

तहसीलदार राजेश ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली कि गांव भालौठ के जवान हरविंद्र असम में शहीद हो गए। उनके परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहायता दी जाएगी। हवलदार हरविंद्र के परिवार में कई सदस्य सेना में सेवा दे चुके हैं। उनके दादा सूरजमल और पिता जगबीर फौज से रिटायर्ड हैं, जबकि उनके बड़े भाई रविंद्र भी सेना में हैं।

सेना में भर्ती और परिवार का योगदान

हरविंद्र के परिजनों के अनुसार, वह 2009 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में असम में 21 जाट बटालियन में तैनात थे। पांच दिन पहले ही उन्होंने अपने परिवार से आखिरी बार बात की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां (8 और 4 साल की) और एक बेटा (1 साल से थोड़ा ज्यादा) हैं। करीब ढाई महीने पहले वे छुट्टी पर आए थे और उसके बाद ड्यूटी पर वापस चले गए थे।

गांव में शोक की लहर

हवलदार हरविंद्र की शहादत की खबर से गांव भालौठ में शोक की लहर दौड़ गई है। गांववासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

 

Related posts

हरियाणा में टिकट कटने पर पूर्व विधायक ने BJP को कहा अलविदा, समर्थकों के साथ दिल्ली रवाना, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बलकौर

The Haryana

कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने की गांव व शहर में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं ,आदित्य सुरजेवाला क़ो लोगों का मिल रहा भारी जनसमर्थन

The Haryana

हिसार में मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल, भट्ठे में था परिवार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!