( गगन थिंद ) रोहतक जिले में बदमाशों द्वारा किसान के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। कार और बाइक पर आए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
जिले गांव चमारिया निवासी अनिल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसका करीब 3 साल पहले उनके चाचा के साथ झगड़ा हो गया था। उस बात को लेकर उसके चाचा के लड़के ऋतिक अपने साथ करीब 10-12 युवकों को लेकर आया। आरोपी कार बाइक पर सवार होकर आए थे। जो लाठी-डंडे लिए हुए थे। सभी आरोपी उनके घर में घुस गए।
सीसीटीवी में कैद आरोपी
उसने कहा कि आरोपियों ने घर में घुसकर उनकी बाइक को तोड़ दिया। वहीं घर के दरवाजे और बर्तनों को भी तोड़ दिए। वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों सहित वहां से भाग गए। जिसके बाद डायल 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दी। वहीं आरोपी बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सीसीटीवी में 2 बाइक और एक कार में आरोपी आते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।