( गगन थिंद ) अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम होगा। हाल ही में सीरीज की स्टारकास्ट इश्वाक सिंह, गुल पनाग और डायरेक्टर अविनाश अरुण धवारे ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान गुल पनाग ने अपने किरदार रेनू चौधरी और महिला-मर्द के रिश्ते को लेकर कुछ अहम बातें साझा की।
गुल पनाग ने कहा, “हर रिश्ते में समय-समय पर बदलाव आता है। पहले हाथीराम और रेनू के रिश्ते में तनाव था, लेकिन अब रेनू अपनी पहचान बनाने के प्रयास में है।” उन्होंने यह भी बताया कि पुरुष और स्त्री के बीच कभी भी पूरी तरह से समझौता नहीं हो पाता। उनका मानना है, “यह जिंदगी का उसूल है, अगर हम सभी एक जैसे होते तो पाताल लोक जैसी कहानियां नहीं बनतीं।”
अविनाश अरुण धवारे ने रेनू चौधरी के किरदार को बहुत ही मजबूत और जिम्मेदार बताया, और कहा कि इस बार वह खुद को जानने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, इश्वाक सिंह के किरदार इमरान अंसारी को लेकर अविनाश ने कहा कि यह एक प्रेरणादायक किरदार है, जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए।
इश्वाक ने बताया कि उन्होंने पहले सीजन के किरदार के मुताबिक ही इस बार की तैयारी की और अपने आसपास के इमोशनल अनुभवों को शूटिंग में ढालने की कोशिश की। जब उनसे पूछा गया कि ऐसे गहरे किरदार से बाहर निकलना कितना मुश्किल होता है, तो उन्होंने कहा, “यह हमारे काम का हिस्सा है, सीन कट होने के बाद खुद को अपनी दुनिया में वापस लाना होता है।”
गुल पनाग ने इस शो को बेहद प्रभावशाली बताया और कहा, “पाताल लोक ने लोगों को सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सोचने पर भी मजबूर किया है। यह सीरीज वही सब कुछ दिखाती है जिसे हम जानने के बावजूद अनदेखा करते हैं।”
सीरीज के दूसरे सीजन में नए फ्लेवर के साथ रेनू और अन्य किरदारों का विकास देखा जाएगा, और यह दर्शकों को एक नई गहरी सोच देने का वादा करता है।