( गगन थिंद ) हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था. आपको बता दे दिल्ली की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके साथ कसौली के सरकारी होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया। रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्ट्रेस बनाने और बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। रेप के बाद उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया। पीड़ित महिला के कहा उन्होंने उसकी अश्लील फोटो खींचने के अलावा वीडियो भी बनाई गई। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई।
बड़ौली बोले- मामला केवल राजनीतिक स्टंट
BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मीडिया के साथ फ़ोन से बातचीत में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बड़ौली ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं है।
महिला की सहेली ने मीडिया से बातचीत में क्या कहा
इसके बाद गैंगरेप केस की गवाह मीडिया के सामने आई। पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा।
इसके बाद सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। अगर कुछ गलत होता है तो तुरंत एफआईआर दर्ज करवाते अब इतने समय बाद एफआईआर FIRक्यों की . मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है उसने मुझ पर इस मामले में दबाव बनाया लेक़िन मैंने उन्हें मना किया लेकिन वो एफआईआर करवा चुकी हैं मैंने उसे कहा की वह इसके लिए पुलिस से बात करुगी लेकिन जब वह पुलिस स्टेशन गयी और पुलिस से पूछा मेरा नाम गवाह के तौर पर कैसे लिखा गया हैं तब पुलिस ने उसका कोई बयान नहीं लिया था.. इसके बाद मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया है इसलिए मैं मीडिया के सामने आई हूं