The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमदेश/विदेशनई दिल्लीवायरलसीवनहरियाणा

एजेंट ने युवक को जर्मनी भेजने की बजाय धोखे से रूस भेजा, धोखे से हड़पे 8.50 लाख रुपये

कैथल में युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर दो व्यक्तियों ने 8 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। युवक को जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया और वहां पर उसे किडनैपरों के जरिए बंधक बनाकर प्रताड़ित किया। उसके शरीर पर जलती सिगरेट तक बुझाई। किडनैपर रुपए लेने के बाद उसे चोटें मारकर अधमरी हालत में जंगल में फेंककर भाग गए। पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कैथल के गांव खरौदी निवासी मजीद अहमद ने बताया कि वो विदेश जाना चाहता था। इस संबंध में उसने सोशल मीडिया पर एक ऐड देखी। यह ऐड पटियाला पंजाब निवासी कमलप्रीत मल्होत्रा व उसकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा ने डाली हुई थी। ये दोनों पटियाला में ब्रिटिश एकेडमी के नाम से अपना कार्यालय चलाते हैं।

पीड़ित मजीद अहमद ने जुलाई 2024 में इनसे संपर्क किया। बातचीत करने पर दोनों ने बताया कि वे उसको जर्मनी भेज देंगे और 8 लाख 50 हजार रुपए मांगे। साथ ही कहा कि पहले रूस भेजेंगे बाद में वहां से जर्मनी भेज देंगे। इस पर वे राजी हो गए ओर पासपोर्ट उनको दे दिया। आरोपियों ने कहा कि वे जल्द ही जर्मनी का वीजा लगवा देंगे।

पीड़ित के पिता सरदार अहमद ने बताया कि जुलाई महीने में आरोपियों ने उनसे चार लाख रुपए ले लिए और बाकी रुपए मजीद के जर्मनी पहुंचने के बाद देने की बात कही। 12 अगस्त को मजीद अहमद नई दिल्ली से रूस पहुंच गया। 19 अगस्त को फिर से आरोपियों ने 21 हजार रुपए ले लिए। 29 अगस्त को आरोपियों ने उसकी मजीद से बात करवाई तो उसने कहा कि वह जर्मनी पहुंच गया है और बाकी रुपए देने के लिए कहा।

उसने बताया कि इसके बाद कमलप्रीत मल्होत्रा ने उनसे 4 लाख 29 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद काफी दिन तक जब उसकी अपने बेटे से बात नहीं हुई तो वह दोनों से मिला। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उसके बेटे से बात करवा देंगे। 12 सितंबर को उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें मजीद बोल रहा था। मजीद ने कहा कि उसे कुछ अज्ञात व्यक्ति किडनैप करके बेला रूस ले गए और बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते थे।

पीड़ित मजीद अहमद ने बताया कि जलती सिगरेट उसके शरीर पर लगाते थे, उसको भूखा रखते थे। उसे जान से मारने की धमकी देकर बुलवाया था कि वह जर्मनी पहुंच गया है। किडनैपरों ने उसके 700 डॉलर भी छीन लिए और उसे अधमरा करके जंगल में फेंक कर वहां से चले गए। वहां से गुजरते लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 20 सितंबर को उसे स्वयं टिकट करवा कर भारत वापस पहुंचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों कमलप्रीत मल्होत्रा व उसकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।

Related posts

कैथल के सीवन क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से बाजार के रास्ते में छेड़छाड़:करने के मामले में 3 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज लिया है

The Haryana

राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा पैसा इकट्ठा करने की हवस में भाजपा सरकार से चिपके हुए हैं दुष्यंत चौटाला

The Haryana

सुकन्या समृद्घि योजना के तहत किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है खाता; मिलेगी आयकर में छूट :- डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!