हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गुरुवार दोपहर बाद ‘री’ नामक जगह पर दर्दनाक हादसा पेश आया। इसमें हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह अन्य दोस्त घायल हो गए। एक युवक की सर्जरी के दौरान बाजू को काटना पड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर HR-05-AQ-1551 नंबर की बोलेरो कार में हरियाणा के कैंथल के 7 दोस्त मनाली घूमने जा रहे थे। बिलासपुर के री में इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फुटब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई। इससे गाड़ी के परखचे उड़ गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचा।
कैंथल से मनाली घूमने जा रहे थे दोस्त इस हादसे में कैंथल के पवनावा निवासी मनीष कुमार पुत्र बलवान सिंह की मौके पर मौत हो गई। घायलों में करनाल के एबली गांव के निवासी निशांत (23), विजय कुमार (30), नरेंद्र कुमार (27), सौरभ कुमार (18), अभिनव (17) और रवि कुमार शामिल हैं। सर्जरी के दौरान एक युवक की काटनी पड़ी बाजू सभी घायलों का बिलासपुर के एम्स में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद विजय कुमार की सर्जनी करनी पड़ी। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सर्जरी के दौरान बाजू को काटना पड़ी है।
मृतक के शव का आज होगा पोस्टमार्टम वहीं मृतक युवक के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।