The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

कैथल में अज्ञात महिला का मिला शव, युवती का चेहरा कुचला, टांग-प्राइवेट पार्ट को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा

( गगन थिंद ) हरियाणा के कैथल के कलायत के गाँव मटोर के खेतों में एक महिला का शव मिला है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि महिला का चेहरा बुरी तरह से कुचला गया है. शव को कुत्तों द्वारा बुरी तरह नोचा गया है और प्राइवेट पार्ट व एक टांग का मांस गायब है. शव की पहचान न हो सके इसके लिए चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है. जिस तरह से महिला के शव की स्थिति है, अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रेप के बाद महिला की हत्या करके शव यहाँ फेंका गया है. पास में ही एक ट्रक खड़ा है जो सड़क से नीचे खेत में उतरा हुआ है. महिला की उम्र 25-30 वर्ष के बीच का अंदाज़ा लगाया जा रहा है.

डीएसपी ललित यादव और सीएफएल की टीम मौके पर पहुँच गई है और सभी सबूत इकट्ठा कर रही है. प्रथम दृष्ट्या देखा जाए तो एक ट्रक सड़क से नीचे खेतों में उतरा हुआ है और थोड़ी दूरी पर सड़क के किनारे कुछ कंबल और कपड़े बिखरे पड़े हैं और खेतों में महिला का शव पड़ा है जिसे कुत्तों ने बुरी तरह नोचा है. महिला के चेहरे को पहचान छिपाने के लिए बुरी तरह कुचल दिया गया है और उसके प्राइवेट पार्ट और टांग का मांस गायब है.

डीएसपी ललित यादव ने बताया कि फिलहाल CFL की टीम बुलाकर हर एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन पास में ही एक ट्रक खड़ा है और कुछ ही दूरी पर खेतों में महिला का शव पड़ा है. महिला की उम्र और पहचान का अभी कुछ भी पता नहीं है लेकिन जो बॉडी पार्ट हैं वो बुरी तरह से नोचे गए हैं. उम्र लगभग 25-30 साल हो सकती है. बॉडी का एग्जामिनेशन किया जा रहा है और ट्रक मालिक से भी पूछताछ की जाएगी. DSP ललित यादव ने कहा कि फिलहाल इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और जांच के बाद ही बता पाएंगे कि पूरा मामला क्या है.

Related posts

कैथल ब्रेकिंग- भ्र्ष्टाचार के मामले में कैथल एसडीएम अमरेंद्र सिंह हुए अरेस्ट…

The Haryana

कैथल शहर को भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए सजाया

The Haryana

पूरी अनाज मंडी के डोर टू डोर संपर्क में जगह-जगह लड्डु्रओं से तोलकर लीला राम का भव्य स्वागत, अनाज मंडी में लीला राम को पलकों पर बैठाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!