The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमदेश/विदेशनई दिल्लीपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में अर्द्धरात्रि बहू-बेटियों के नाम अश्लील टिप्पणियां लिख युवक ने फेंके पर्चे

( गगन थिंद )  पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव में घर-घर में युवक ने आधी रात पर्चे फेंके। इन पर्चों में गांव की महिलाओं, बेटियों, बहुओं के बारे में बहुत ही अभद्र टिप्पणियां लिखी हुई थी। इसमें गांव के ही एक युवक का नाम लिखा हुआ था, जिससे कई नामजद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों का दावा किया गया। इसी युवक से सावधान रहने के लिए कहा गया है। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 79 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

सरपंच ने दी गई शिकायत

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पूठर के सरपंच सुमेर ने बताया कि बीती रात उनके गांव में सफेद कार सवार अज्ञात व्यक्ति ने गांव की महिलाओं, बहू-बेटियों के नाम से अभद्र टिप्पणियां कर पर्चे डाल डाले हैं। जिससे पूरे गांव के लोगों में काफी रोष है। इस अज्ञात व्यक्ति ने विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल भी की और लोगों को परेशान करता है।

गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो पता लगा कि रात करीब 9:50 बजे से 10 बजे तक गांव में पर्चे डाले गए। सरपंच ने पुलिस से निवदेन भी किया है कि उक्त समय का गांव का डंप उठावाया जाए, जिससे की आरोपी की मोबाइल लोकेशन, नंबर व अन्य जानकारी का पता लग सके।

Related posts

जवाहर नवोदय में प्रवेश परीक्षा:80 सीटों के लिए 4200 आवेदन, 6 खंडों में 23 सेंटर, जून में आएगा परिणाम

The Haryana

आदित्य सुरजेवाला ने परिवार सहित किया मतदान, शिव मंदिर में माथा टेककर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, ततपश्चात् बूथ न.119 में इंडस स्कूल सेक्टर 20 में डाला वोट

The Haryana

CM ने अखंड भारत यात्रा को दी हरी झंडी:हरियाणा में 131 लड़कियों का दल मानवता का संदेश देगा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!