The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़वायरलहरियाणा

डीजे पर डांस करते हुए कुछ लोगों में हुआ विवाद, बरातियों पर पथराव किया 11 लोग हुए घायल

( गगन थिंद )  गुरुग्राम में एक शादी समारोह के दौरान बरातियों पर कुछ लोगो ने पथराव कर दिया गया। सोहना सदर थाना क्षेत्र के गांव टेठड बादशाहपुर में हुई इस घटना में करीब 11 लोग घायल हो गए और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। रिटायर सूबेदार बलबीर की बेटी की शादी में मेवात क्षेत्र के गांव सूंध से बारात आई थी।  जानकारी के मुताबिक जब बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे, तभी कुछ लोगों से विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने बारातियों पर पथराव शुरू कर दिया।

स्थिति को देखते हुए परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। सोहना पुलिस ने तुरंत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया। पुलिस की निगरानी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है

रिटायर सूबेदार की बेटी की शादी थी

सोहना के गांव टेठड के सरपंच यशपाल ने बताया कि देर रात गांव निवासी रिटायर सूबेदार बलबीर की बेटी की शादी थी। मेवात क्षेत्र के गांव सूंध से बारात आई थी। परिवार, गांव के लोग और बाराती सभी शादी समारोह में नाच रहे थे। इसी दौरान डीजे को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि डीजे पर डांस करने को लेकर बारातियों और गांव के कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

बारातियों पर पथराव किया, गाडियों से भी तोड़फोड़

​​​ सरपंच यशपाल ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बारातियों पर पथराव कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। दुल्हन के चाचा मांगेराम के अनुसार, एक-दो दिन पहले भी आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी।

पुलिस ने अपनी  निगरानी में संपन्न करवाई  शादी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। सोहना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया। पुलिस की कड़ी निगरानी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं और घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।

15 लोगों के खिलाफ  पुलिस ने किया मामला दर्ज

एसीपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related posts

रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला- मैच खेल रहा था; क्रिकेट किट को हथियार बनाकर 4 लड़कों ने किया हमला, सभी आरोपी फरार

The Haryana

PM मोदी ऑस्ट्रिया में भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे , चांसलर नेहमर ने साथ ली सेल्फी

The Haryana

पानीपत में मोदी के दौरे की तैयारियों में अफसरों की बढ़ी चिंता, हेलिपेड और ग्राउंड को लेकर दिक्कतें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!