The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़वायरलहरियाणाहादसा

शूटर मनु भाकर के मामा-नानी का सड़क हादसे में हुई मौत

( गगन थिंद ) हरियाणा की ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ। मनु भाकर के मामा स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे। उनके साथ उनकी माता सवार थी। उन्हें माता को दूसरे भाई के पास छोड़ना था।

घर से 150 मीटर दूर ही ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मौके पर शहर थाना प्रभारी समेत पुलिस जांच में जुटी है।

अभी 2 दिन पहले ही मनु भाकर को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था। जिसके बाद घर में खुशियां थीं, लेकिन अब हादसे के बाद घर में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि मनु भाकर भी दादरी पहुंच सकती हैं।

हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे मनु के मामा

मृतकों की पहचान 65 वर्षीय सावित्री (नानी) और 50 वर्षीय युद्धवीर (मामा) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गांव कलाली के रहने वाले थे। अभी वह चरखी दादरी शहर में रह रहे थे। युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी दादरी बस स्टैंड पर थी।

गाड़ी रॉन्ग साइड से तेज स्पीड में आई

युद्धवीर के चाचा आनंद के कहा कि सुबह युद्धवीर ड्यूटी पर जा रहे थे। उसकी मां को छोटे बेटे के पास जाना था। इसी दौरान मां ने युद्धवीर को कहा कि वह उसे छोटे बेटे के पास छोड़ आए। घर से 150 मीटर की दूरी पर हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि गाड़ी रॉन्ग साइड से तेज स्पीड में आई। पुलिस इस मामले की सही से जांच करे।

मौके पर नहीं मिला गाड़ी का ड्राइवर

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी सुरेश ने कहा क हमें आज सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ बाइपास पर स्कूटी और कार की टक्कर हो गई है। इसके बाद मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके पर गाड़ी का ड्राइवर नहीं मिला। मामले की जांच जारी है।

Related posts

एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय के छात्र ने जीता कुश्ती में कांस्य पद

The Haryana

रेवाड़ी में फंदे पर लटकी मिली पटवारी की पत्नी, दंपति के बीच विवाद की बात आई सामने

The Haryana

घग्गर में बढ़ रहे पानी की वजह से , पानीपत मे ड्रेन टूटी, अंबाला में ट्रैक्टर लेकर निकले दुष्यंत चौटाला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!