The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे कैथल, भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ सुनी पीएम मोदी की मन की बात

( गगन थिंद ) मुख्यमंत्री नायब सैनी कैथल में पहुंचे थे. भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ पीएम मोदी की मन की बात सुनी सीएम सैनी ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे 370 पटवारियों के मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह सूची कहां से और कैसे जारी हुई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 सीएम सैनी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

 इसी दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का भी जिक्र किया। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई कमेटी धार्मिक कार्यों को मजबूती प्रदान करेगी। सैनी ने विश्वास जताया कि चुनकर आने वाले प्रतिनिधि धार्मिक और सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कमेटी न सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को बल देगी बल्कि समाज में एकता और सद्भाव को भी मजबूत करेगी।

Related posts

बुधवार को विद्यार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए दिनभर इंतजार करते रहे

The Haryana

तिरंगा यात्रा मैं शामिल हुए 5 हजार नौजवान:शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव ने युवाओं के क्रांतिकारी जज्बे को जगाया

The Haryana

पानीपत में पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या:, मां की शिकायत पर FIR दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!