The Haryana
All Newsक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईसीवनहिमाचल प्रदेश

फिर टला किसानों का दिल्ली कूच, केंद्र सरकार को मीटिंग करने के लिए कहा

( गगन थिंद ) हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान कल दिल्ली कूच नहीं करेंगे। सोमवार को किसान मजदूर मोर्चा  के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फिलहाल दिल्ली कूच टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले मीटिंग करे। ये मीटिंग चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में होनी चाहिए।

इससे पहले सुबह पंधेर ने कहा था कि दिल्ली कूच करेंगे। केंद्र फूट डालने की कोशिश में है। केंद्र ने किसानों को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत का न्योता दिया है। फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज (20 जनवरी) पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।

हालांकि, केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद SKM ने कहा कि सभी किसान घेराव करने की बजाय ई-मेल के जरिए सांसदों को मांगों का ज्ञापन भेजें। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। SKM नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा था कि सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसानों से जल्द बातचीत शुरू हो सके।

डल्लेवाल बोले- अनशन जारी रहेगा

केंद्र सरकार की और से 14 फरवरी को बातचीत का प्रस्ताव आने के बाद भी डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वह MSP पर गारंटी कानून लागू न होने तक कुछ नहीं खाएंगे। उनका अनशन जारी रहेगा। हालांकि, किसानों के कहने पर शनिवार देर रात से मेडिकल सुविधा ले रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया हुआ है।

इधर, डल्लेवाल की निगरानी कर रहे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. स्वयमान सिंह कहना है कि उनका (डल्लेवाल) 14 फरवरी तक केवल मेडिकल एड पर जिंदा रह पाना मुश्किल है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 56वां दिन है।

हरियाणा पुलिस ने किसानों को नोटिस भेजने शुरू किए

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसान आंदोलन-2 के समर्थन में 23 फरवरी 2024 को हिसार के खेड़ी चौपटा में इकट्‌ठे हुए किसानों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए थे और कई झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे। उस समय प्रशासन ने किसानों से समझौता कर मुकदमे रद्द करने का वादा किया था, लेकिन हाल ही में किसानों को फिर से नोटिस भेजे जा रहे हैं।

आंदोलन से जुड़े मुकदमों को रद्द करवाना दोनों मोर्चों की प्राथमिकता है। केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।

14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों-केंद्र की बैठक

16 जनवरी को कृषि एवं कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन अन्य केंद्रीय अधिकारियों के साथ खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने किसानों को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग का न्योता भी दिया। मुलाकात के बाद प्रियरंजन ने कहा कि केंद्र को आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत की फिक्र है। हम यहां आए हैं, ताकि कोई रास्ता निकल सके। हम आशा करते हैं कि डल्लेवाल जल्द अपना अनशन खत्म करेंगे और बैठक में शामिल होंगे।

Related posts

हिसार में भाजपा सरकार की बैठक : मिशन 2024 की , तैयारियां पूरी कर रही भाजपा , हिस्सा लेने जा रहे सीएम अचानक कैथल में रुके

The Haryana

दुकानदार को मारी गोली:धतूरी में पानी लेने घर से बाहर निकला था साहिल

The Haryana

सरकारी योजनाओं में ठगी पर CM का संज्ञान, खुद SP को फोन कर दिए जांच के आदेश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!