The Haryana
All Newsकैथल समाचारसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणा

आईटीआई कलायत सहित अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों सहित आमजन को नशा ना करने बारे किया गया जागरूक

कैथल, 20 जनवरी ( गगन थिंद ) नशे से आजादी मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा आए दिन कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत पी.एस.आई. रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की द्वारा आईटीआई कलायत सहित कलायत के अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों सहित आमजन को नशे के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस द्वारा आमजन को जानकारी दी गई कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है और बहुत से परिवार बेघर हो गए है। नशे से शरीर व घर दोनो का नाश होता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए। युवा वर्ग को पढ़ाई व खेलो में मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना कैथल पुलिस नंबर 9254049337 पर दे सकते है।  सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। नशा ना करने बारे अपने परिवार आस पड़ोस में भी जागरूक करें।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- वसीयत किए बगैर पिता की मृत्यु होने पर भी बेटियों को संपत्ति में हक, पढ़िये पूरा मामला

The Haryana

एसी बस चलेगी कैथल से दिल्ली के लिए ;

The Haryana

गन्ना तकनीकी उद्देश्य परियोजना के तहत निकाला ड्रॉ–स्कीम के लाभार्थियों को वितरित किए स्कीम पात्रता प्रमाण पत्र : डीडीए कर्मचंद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!